Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों! अगर संविधान की मोटी किताबों से लगता है डर, तो पढ़ें ये खबर

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों! अगर संविधान की मोटी किताबों से लगता है डर, तो पढ़ें ये खबर

आज कल कंपिटिशन का जमाना है. सरकारी नौकरी की एक सीट पर हजारों दावेदार होते हैं. ऐसी स्थति में जरूरी होता है कि अपने आप को उस काबिल बनाना, जिससे नौकरी की सीट आपके लिए पक्की हो सके. कंपिटिशन के दौर में आपकी पढ़ाई ही आपको औरों से अलग खड़ा कर सकती है.

Constitution, Parliament, Competitive Exam, Government Job, Youth, Books, Studies, Job, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2017 12:10:18 IST

नई दिल्ली: आज कल कंपिटिशन का जमाना है. सरकारी नौकरी की एक सीट पर हजारों दावेदार होते हैं. ऐसी स्थति में जरूरी होता है कि अपने आप को उस काबिल बनाना, जिससे नौकरी की सीट आपके लिए पक्की हो सके. कंपिटिशन के दौर में आपकी पढ़ाई ही आपको औरों से अलग खड़ा कर सकती है. 

अगर आप भी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं अथवा प्रतियोगी परीक्षाओँ के लिए कमर कस चुके हैं, तो आपको हर विषय पर अपनी पकड़ मजबूत रखनी होगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच सबसे बड़ी समस्या होती है संविधान और भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझना. स्टूडेंट्स को संविधान वाले भाग, संसद, लोकसभा, सदन, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को समझने और उसे याद करने में सबसे ज्यादा समस्या होती है. 
 
इसलिए सिर्फ संविधान और संसदीय व्वयस्था में समझ की कमी से आपकी प्रतियोगी परीक्षा खराब हो जाती है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज का ये आलेख आपको संसदीय व्यवस्था चुटकी में समझा देगा. जी हां, अगर आपको संविधान और संसदीय व्यवस्था की मोटी किताबों से डर लगता है, तो ये आलेख आपको पल भर में समझा देगा. 
 
नीचे दिये गये तस्वीरों में संविधान और संसदीय व्यवस्था को अच्छी तरह से समझाया गया है, इन तस्वीरों पर बस थोड़ी सावधानी से नजर डालें और देखिये कैसे आप चुटकी में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को निकालने के काबिल हो जाते हैं, चाहे वो एसएससी की परीक्षा हो या फिर किसी और चीज की. 
 
1. संसद
 
Inkhabar
 
2. लोकसभा
 
Inkhabar
 
3. संविधान
 
Inkhabar
 
4. संविधान और अनुसूचियां
 
Inkhabar
 
5. संविधान निर्माण और सुप्रीम कोर्ट
 
Inkhabar
 
6. सुप्रीम कोर्ट का क्षेत्राधिकार
 
Inkhabar
 
7. समितियां
 
Inkhabar
 
8. सदन और सरकार
 
Inkhabar
 
बता दें कि संविधान, लोकतंत्र और पूरे व्यवस्था को समझाने का ये आसान और अनोखे टिप्स को SSC CGL नामक फेसबुक पेज ने शेयर किया है. सच कहूं तो संसदीय व्यवस्था को समझ पाते हैं और किसी भी कंपिटिशन को आप चुटकी में निकाल सकते हैं.  
 

Tags