लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा की ओर से अखिलेश यादव के पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टर के जरिए अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री के लिए चुनने की मांग की गई है. लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनने की ये मांग सपा नेता की ओर से ही की गई है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए ये पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर में अखिलेश की फोटो के साथ मुलायम सिंह यादव और पोस्टर लगवाने वाले सपा नेता की भी फोटो लगाई गई है.
- लखनऊ में अखिलेश यादव के लिए पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टर में लिखा है कि अखिलेश में विश्वास है. इनमें लिखा है, ‘विश्वास है अखिलेश में’. साथ में इन पोस्टर पर ये भी लिखा है, ‘चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री’. इन पोस्टर के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री चुनने के लिए कहा जा रहा है.
- लखनऊ में लगे इन पोस्टर पर अखिलेश यादव की फोटो है और साथ ही में इसपर मुलायम सिंह यादव की भी फोटो लगाई गई है. बता दें कि इस पोस्टर में पोस्टर लगाने वाले सपा नेता की भी फोटो है. पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है, ‘डॉ अनुराग यादव, 58 लोकसभा क्षेत्र, श्रावस्ती’. कहा जा रहा है कि ये पोस्टर सपा नेता अनुराग यादव ने ही लगवाए हैं.
- इन पोस्टर से अखिलेश को प्रधानमंत्री चुनने की मांग की जा रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा ने बसपा के साथ गठबंधन कर लिया है. दोनों ही पार्टियों ने सीट पर भी निर्णय ले लिया है. हालांकि अभी इस गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में अखिलेश यादव के लिए लगे पोस्टर से सवाल खड़ा होता है कि क्या बसपा प्रमुख मायावती अखिलेश को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाएंगी?
Goa liquor Ban: गोवा की बीच पर शराब पी तो जाएंगे जेल, लगेगा 2 हजार रुपये का जुर्माना
Bhupinder Singh Hooda CBI Raid: जमीन आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के घर सीबीआई का छापा