Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑल इंडिया बकचोद वालों ने इरफान से कहवा लिया, आओ कभी हवेली पे

ऑल इंडिया बकचोद वालों ने इरफान से कहवा लिया, आओ कभी हवेली पे

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इससे पहले इरफान और उनकी टीम ने फिल्म का खूब प्रमोशन भी किया. इसी कड़ी में उन्होंने एआईबी यानी ऑल इंडिया बकचोद के साथ मिलकर एक मेम भी तैयार किया है.

Irfan Khan, AIB, All India Backchod, Tanmay Bhatt, Hindi Medium, Film Hindi Medium, Film Promotion
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2017 11:06:29 IST
नई दिल्ली: इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इससे पहले इरफान और उनकी टीम ने फिल्म का खूब प्रमोशन भी किया. इसी कड़ी में उन्होंने एआईबी यानी ऑल इंडिया बकचोद के साथ मिलकर एक मेम भी तैयार किया है.
 
वीडियो में दिखाया गया है कि इरफान फिल्म के प्रमोशन के लिए मेम तैयार करने एआईबी की टीम के पास जाते हैं और फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.
 
 

इसके बाद एआईबी की टीम उनसे मेम करवाती है. यूट्यूब पर इरफान का ये वीडियो जबरदस्त धमाल मचा रहा है. यूट्यूब पर अबतक आठ लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी इरफान ने एआईबी के साथ काम किया था. एआईबी के साथ इरफान का पार्टी सॉग काफी फेमस हुआ था. 

Tags