Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • IT की रेड पर लालू का करारा जवाब, ट्वीट कर कहा- छापा तो हम 2019 में मारेंगे

IT की रेड पर लालू का करारा जवाब, ट्वीट कर कहा- छापा तो हम 2019 में मारेंगे

बेनामी संपत्ति के आरोप में लालू प्रसाद यादव ने आज फिर अपनी सफाई दी है. लालू ने ट्वीट कर कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है

lalu prasad yadav,bjp,lalu yadav,rjd,corruption,it,income tax,bihar,modi,pm modi, Sushil Modi, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2017 14:33:17 IST
नई दिल्ली: बेनामी संपत्ति के आरोप में लालू प्रसाद यादव ने आज फिर अपनी सफाई दी है. लालू ने ट्वीट कर कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. ये सब मुझे बदनाम करने की साजिश है. लालू आज दो ट्वीट किए जिसमें पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि सुने आरएसएस और बीजेपी वालों, चाहे मेरी जो भी स्थिति हो, लालू तुमको दिल्ली की कुर्सी से उतारेगा. मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि मुझे धमकाने की हिम्मत मत करो. 
 
लालू यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि छापा..छापा..छापा..छापा..छापा…किसका छापा?किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में. मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूं, मेरा कौन डिगाएगा?
 
थोड़ी देर बाद लालू प्रसाद यादव ने तीसरा ट्वीट किया. लालू ने अपने ट्वीट में कहा अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले( मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता). अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं, बीजेपी को चैन से नहीं रहने दूंगा. 
 
 
22 ठिकानों पर पड़ी थी IT की रेड
बता दें कि पिछले मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. ये सभी छापेमारी दिल्ली के आसपास इलाकों में की गई थी. छापेमारी के बाद भी लालू ने ट्वीट कर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

Tags