Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi Promotion T-Shirt: नमो अगेन के जवाब में आई कांग्रेस की माई नेक्स्ट पीएम राहुल गांधी टी-शर्ट

Rahul Gandhi Promotion T-Shirt: नमो अगेन के जवाब में आई कांग्रेस की माई नेक्स्ट पीएम राहुल गांधी टी-शर्ट

Rahul Gandhi Promotion T-Shirt: लोकसभा चुनाव से पहले अगले प्रधानमंत्री के लिए प्रचार तेज हो गया है. सभी अपने सुझाव अलग अंदाज में रख रहे हैं. किसी ने पोस्टर छपवाए हैं तो किसी ने टी-शर्ट. यहां तक की नॉर्थ और साउथ एमसीडी सदन में भी प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी की ओर से राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के नाम की टी-शर्ट पहनी जा रही हैं.

Rahul Gandhi Promotion T-Shirt
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2019 07:43:44 IST

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी तेजी से प्रचार में लगी है. इसके लिए नॉर्थ और साउथ एमसीडी सदन भी नहीं छोड़ा गया. वहां भी अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया जा रहा है. ये प्रचार टी-शर्ट के जरिए किया जा रहा है. कोई नमो अगेन छपी टी-शर्ट पहन रहा है तो कोई माई नेक्स्ट पीएम राहुल गांधी छपी. दरअसल हाल ही में नॉर्थ और साउथ एमसीडी सदन के दौरान ये प्रचार कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से देखने को मिला. कुछ दिन पहले साउथ एमसीडी सदन की बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में द्वारका की पार्षद नितिका शर्मा नमो अगेन की टी-शर्ट पहन कर पहुंची. उनकी इस टी शर्ट पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कड़ा विरोध भी किया था.

  1. सोमवार को नॉर्थ एमसीडी की बैठक हुई. पार्षद नितिका शर्मा के प्रचार के जवाब में सोमवार को कांग्रेस के आले मोहम्मद माई नेक्स्ट पीएम राहुल गांधी छपी टी-शर्ट पहन कर पहुंचे. उनकी इस टी-शर्ट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विरोध किया. यहां तक की मेयर आदेश गुप्ता से इस बारे में शिकायत भी कि गई हालांकि मेयर ने इसे नजरअंदाज कर दिया.
  2. बता दें कि प्रचार की ये सभी चीजें एप के जरिए बेची जा रही हैं. नरेंद्र मोदी एप के जरिए प्रचार का 5 करोड़ कीमत का सामान बेचा जा चुका है. सभी प्रचार के सामान जैसे टी-शर्ट से लेकर पेन पर ‘नमो अगेन’ लिखा है. तीन महीनों में 15.75 लाख चीजें बिक चुकी हैं.
  3. बताया जा रहा है कि इस सामान की सबसे ज्यादा खरीददारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने की है. केवल एप ही नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम की ये चीजें ई-कॉमर्स साइट पेटीएम और अमजॉन परमिल रही हैं. इसमें सबसे ज्यादा टी- शर्ट बिकी है. बिके हुए लगभग 15 लाख सामान में से आधी टी-शर्ट्स ही हैं.

PM Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की अहमदाबाद में शूटिंग शुरू, विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं पीएम मोदी का किरदार

Kapil Sharma Apologise to Narendra Modi: कपिल शर्मा ने मांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी, नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर उठाई उंगली

Tags