Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली से मुंबई जा रही ‘तेजस’ एक्सप्रेस पर हमला, तोड़ा गया खिड़की का शीशा

दिल्ली से मुंबई जा रही ‘तेजस’ एक्सप्रेस पर हमला, तोड़ा गया खिड़की का शीशा

भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास तेजस ट्रेन के शीशे तोड़े जाने की खबर सामने आई है, इस ट्रेन को शनिवार यानी की 20 मई को पहली यात्रा के लिए रवाना किया गया था.

Tejas Express,Tejas Express Window, Tejas Express Fare, Luxurious Train, Tejas Train, Indian Railways, Mumbai, Goa, Shatabdi, Railway Minister, Suresh Prabhu, Mumbai Goa Train, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2017 08:22:28 IST
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास तेजस ट्रेन के शीशे तोड़े जाने की खबर सामने आई है, इस ट्रेन को शनिवार यानी की 20 मई को पहली यात्रा के लिए रवाना किया गया था.
 
ये ट्रेन दिल्ली से मुंबई जा रही थी. फिलहाल  इस बात का पता नहीं चला पाया है कि किन लोगों ने ट्रेन को नुकसान पहुंचाया है. 22 मई यानी की कल से इस ट्रेन को मुंबई-गोवा के बीच चलाया जाना है. इसी कारण ट्रेन को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना किया गया.
 
इस ट्रेन की सीटों को विमान की बिजनेस क्लास सीटों की तरह बनाया गया है. इसी के साथ ट्रेन में कर्मचारी को बुलाने के लिए बटन की सुविधा भी होगी. इस ट्रेन के सीटों की बुकिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल शाम 3:25 मिनट पर ‘तेजस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
 
कितना होगा किराया
 
तेजस के एग्जीक्यूटिव क्लास का बेस फेयर 2540 और फूड के साथ 2940 रुपए होगा. चेयर कार में बेस फेयर 1220 और फूड के साथ 1850 होगा, जबकि शताब्दी में फूड के साथ एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2390 और चेयर कार के लिए 1185 रुपए किराया लिया जाता है. अगर कोई टिकट बुक कराते वक्त फूड ऑप्शन लेता है तो कैटरिंग का चार्ज किराए में जुड़ा होगा. तेजस का बेस फेयर शताब्दी से 20% ज्यादा होगा.
 
तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22119/22120 होगा. ये रेल मुंबई CST और करमाली के बीच चलेगी. तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोंकण रेलवे रूट पर सप्ताह में 5 दिन चलेगी. 

 

Tags