Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ईद पर भी नहीं माना ISIS, बम से 115 लोगों को उड़ाया

ईद पर भी नहीं माना ISIS, बम से 115 लोगों को उड़ाया

बगदाद. ईद के मौके पर इराक की राजधानी बगदाद में हुए एक बम हमले में 115 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. यह हमला शुक्रवार को विस्फोटकों से लदे एक ट्रक के माध्यम से किया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक सूत्र ने बताया,  'क्षेत्र के शिया बहुल इलाके खान बानी साद के बाजार में शुक्रवार रात ट्रक बम में विस्फोट कर दिया गया.'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2015 10:37:49 IST

बगदाद. ईद के मौके पर इराक की राजधानी बगदाद में हुए एक बम हमले में 115 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. यह हमला शुक्रवार को विस्फोटकों से लदे एक ट्रक के माध्यम से किया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक सूत्र ने बताया,  ‘क्षेत्र के शिया बहुल इलाके खान बानी साद के बाजार में शुक्रवार रात ट्रक बम में विस्फोट कर दिया गया.’

विस्फोट इतना भयानक था कि लोगों के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. धमाके की चपेट में आकर इलाके में कई दुकानें और वाहन जल गए. सुरक्षा बलों ने और हमलों की आशंका के मद्देनजर इलाके की नाकेबंदी कर दी है. इराक में 2014 में सुरक्षा बलों और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (स्टेट) के बीच संघर्ष और रक्तपात के बाद से सुरक्षा हालात बदतर स्थिति में हैं. 

Tags