Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mayawati Attacks Narendra Modi Government: अयोध्या राम मंदिर मामले में नरेंद्र मोदी सरकार की याचिका को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया चुनावी नौटंकी

Mayawati Attacks Narendra Modi Government: अयोध्या राम मंदिर मामले में नरेंद्र मोदी सरकार की याचिका को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया चुनावी नौटंकी

Mayawati Attacks Narendra Modi Government: सुप्रीम कोर्ट में अविवादित जमीन मांग की नरेंद्र मोदी सरकार की याचिका पर बसपा चीफ मायावती ने बड़ा बयान दिया है. मायावती के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए बीजेपी की यह सिर्फ चुनावी नौंटकी है.

Lok Sabha election 2019 Mayawati
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2019 18:27:13 IST

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल केंद्र सरकार की अविवादित जमीन की मांग की याचिका पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सरकार की यह एक चुनावी नौटंकी है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में दखल देकर चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है.

  1. बसपा सुप्रीमों मायावती ने केंद्र सरकार के इस कदम को विवादित बताते हुए कहा कि लोग अब जानते हैं कि बीजेपी का बांटने की राजनीति का ऐजेंडा है.
  2. मायावती ने आगे कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन के बाद बीजेपी जान चुके हैं कि वे अब फिर सरकार में नहीं आएंगे, इसलिए वे सत्ता वापसी की चाहत में इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं.
  3. बसपा चीफ ने कहा कि केंद्र सरकार विकास के मामले में विफल साबित हुई है. मोदी सरकार के कार्यकाल में जनता गरीबी, मंहगाई, बेरोजगारी का सामना कर रही है.
  4. मायावती के अनुसार, केंद्र सरकार के ऊपर से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. इसलिए सरकार अब अयोध्या मुद्दे का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.
  5. बीजेपी की ओर से दाखिल याचिका को बीजेपी की आखिरी राजनीतिक चाल बताते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी के बंटवारे की राजनीति से लोग खुद को पीड़ित महसूस कर रहे हैं.
  6. आपको बता दें कि बीते दिनों केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अयोध्या में विवादित जमीन के पास खाली पड़ी जमीन को राम जन्मभूमि न्यास को देने की मांग की है.
  7. जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव से पहले इसे मोदी का मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है तो वहीं राम मंदिर मामले में पक्षकार निर्मोही अखाड़े और रामलला ने इसका पुरजोर विरोध किया है.

Nirmohi Akhada on VHP Narendra Modi Government: अयोध्या मामले पर सरकार की अर्जी के खिलाफ निर्मोही अखाड़ा, राम मंदिर निर्माण का काम VHP के हाथ में जाने का डर

Shiromani Akali Dal Attack on BJP: अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह का हमला, कहा- हम भाजपा सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे

Tags