Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: खतरनाक ‘समुद्री शेर’ से खेल रही थी लड़की, तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा कि…

VIDEO: खतरनाक ‘समुद्री शेर’ से खेल रही थी लड़की, तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा कि…

सोशल मीडिया पर समुद्री शेर के हमले का एक ऐसा खौफनाख वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. कनाडा में एक लड़की के साथ समुद्री शेर जो करता है, उसका अंदाजा किसी को नहीं होता है. वीडियो में एक लड़की समुद्र के किनारे बैठी होती है, मगर तभी समुद्री शेर ऐसा हमला करता है कि सबके होश उड़ जाते हैं

Sea lion, Dramatic Video,drags girl, Steveston waters, Video viral, Social Media, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2017 10:56:09 IST
नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर समुद्री शेर के हमले का एक ऐसा खौफनाख वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. कनाडा में एक लड़की के साथ समुद्री शेर जो करता है, उसका अंदाजा किसी को नहीं होता है. वीडियो में एक लड़की समुद्र के किनारे बैठी होती है, मगर तभी समुद्री शेर ऐसा हमला करता है कि सबके होश उड़ जाते हैं
 
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें साफ दिख रहा है कि समुद्री शेर पानी में इधर-उधर घूम रहा है. वहां किनारे बैठे लोग उससे खेलने की कोशिश करते हैं. उसी दौरान वहां एक लड़की किनारे पर बैठ जाती है. फिर अचानक समुद्री शेर आता है और छलांग लगाकर उसे अपने जबड़े में जकड़ लेता है और उसे पानी में खींच लेता है.
 
ये देखकर वहां मौजूद लोगों की जान अटक जाती है, मगर वहीं मौजूद एक शख्स हिम्मत दिखाता है और तुरंत पानी में कूदकर उस लड़की को समुद्री शेर के चुंगल से बचा लता है. 
 
बताया जा रहा है कि ये वीडियो कनाडा के पश्चिमी तट पर बने डॉक की है. यहां पर लोग समुद्री जीवों की हरकतों का आनंद लेने जाते हैं और उन्हें कुछ खाने की चीज़ देते रहते हैं और मजे लेते हैं. सच कहूं तो इस खौफनाक वीडियो को देखकर आपकी सांस अटक जाएगी. 
 
देखें वीडियो: 

Tags