Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Jio की तर्ज पर मार्केट में आया पानी पूरी वाला, 100 रुपये में खाइए अनलिमिटेड गोलगप्पे

Jio की तर्ज पर मार्केट में आया पानी पूरी वाला, 100 रुपये में खाइए अनलिमिटेड गोलगप्पे

टेलीकॉम सेक्टर में जब से जिओ ने पांव रखा है तब से दनादन ऑफर से ग्राहकों को कंपनी ने अपनी ओर आकर्षित किया है.

Unlimited Pani Puri, Unlimited Golgappa, Pani Puri, Jio Plan, Jio, Reliance Jio 4G, Porbandar News, Gujarat News
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2017 13:01:40 IST
पोरबंदर: टेलीकॉम सेक्टर में जब से जिओ ने पांव रखा है तब से दनादन ऑफर से ग्राहकों को कंपनी ने अपनी ओर आकर्षित किया है. एक के बाद एक किफायती ऑफर देकर जिओ ने मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. हालांकि अब जिओ की तर्ज पर ही गोलगप्पे बेचने वाला ने खास ऑफर पेश किया है.
 
जिओ जिस तरह से सस्ते दामों में ज्यादा फायदा देता है वैसे ही अब गोलगप्पे बेचने वाला भी मार्केट में आ गया है. इस गोलगप्पे वाला का ऑफर इतना शानदार है कि किसी के मुंह में भी पानी आ जाए. दरअसल गुजरात के पोरबंदर में अब एक ऐसा ही गोलगप्पे वाला अपने ऑफर से ग्राहकों को रिझाने की कोशिश कर रहा है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबित ये गोलगप्पे वाला 100 रुपये में ग्राहकों के अनलिमिटेड गोलगप्पे खाने का ऑफर दे रहा है. इसकी वैलिडीटी 1 दिन रखी गई है. इसके अलावा गोलगप्पे वाला महीने भर का ऑफर भी दे रहा है जो कि 1000 रुपए का है. इस ऑफर के तहत ग्राहक 1000 रुपए में पूरे महीने जितना मन करे उतने गोलगप्पे खा सकते हैं.
 
बता दें कि गुजरात के पोरबंदर में गोलगप्पे बेचने वाले रवि जगदंबा ने टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के सस्ते प्लान से प्रभावित होकर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ये खास ऑफर शुरू किया है. रवि का दावा है कि ग्राहक इस ऑफर को खासा पंसद भी कर रहे हैं.

Tags