Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू-केजरीवाल के बचाव में आए BJP के ‘शत्रु’, वहीं ‘मोदी’ ने लिखा- पार्टी से बाहर करो

लालू-केजरीवाल के बचाव में आए BJP के ‘शत्रु’, वहीं ‘मोदी’ ने लिखा- पार्टी से बाहर करो

बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के लिए फिर मुश्किल खड़ी कर दी है. शत्रुघ्न भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आरजेडी चीफ लालू यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव करते नजर आए.

Shatrughan Sinha, Sushil Modi, Twitter war, Lalu Prasad, Arvind Kejriwal, Issue of Corruption, Sushil Kumar Modi, BJP, Narendra Modi, Nitish Kumar, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2017 14:46:45 IST
पटना: बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के लिए फिर मुश्किल खड़ी कर दी है. शत्रुघ्न भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आरजेडी चीफ लालू यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव करते नजर आए. 
 
शत्रुघ्न ट्वीटर पर लिखा कि नेताओं पर आरोप लगाने वालों को इसका सबूत भी देना चाहिए. नहीं तो पैकअप कर लेना चाहिए और मीडियो को सनसनीखेज खबरें देना बंद करना चाहिए. चाहे वे केजरीवाल हों, लालू यादव हों या सुशील मोदी. वक्त आरोपों को साबित करने या खत्म करने का है.

 
शत्रुघ्न ने एक दूसरे ट्वीट में बीजेपी को एक ईमानदार और पारदर्शी पार्टी बताया जो शायद ही हुआ हो. लेकिन ऐसा ही होना चाहिए.  उन्होंने कहा कि जब तक सबूत न हों तब तक किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए. 

 
सिन्हा ने एक ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर अरविंद केजरीवाल की विश्ववसनीयता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर उनका सम्मान करते हैं.

 
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने इन ट्वीट को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा पर बिना नाम लिए हमला बोल दिया. उन्होंने शत्रुघ्न को गद्दार कहते हुए पार्टी से बाहर करने की मांग की. सुशील मोदी ने शत्रु पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे. उसके बचाव में बीजेपी के ‘शत्रु’ कूद पड़े.

 
मोदी ने अगला ट्वीट कर कहा कि यह जरूरी नहीं है कि शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाए. जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए.

 
बता दें कि पिछले 16 मई को लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. ये सभी छापेमारी दिल्ली के आसपास इलाकों में की गई थी. बताया जा रहा है कि लालू पर 1000 करोड़ की ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के साथ-साथ कर चोरी करने का भी आरोप लगा है. करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थीं. 

Tags