Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ED Raid Lucknow: 1400 करोड़ के स्मारक घोटाला मामले में ईडी ने लखनऊ में मारी रेड, मायावती पर कस सकता है शिकंजा

ED Raid Lucknow: 1400 करोड़ के स्मारक घोटाला मामले में ईडी ने लखनऊ में मारी रेड, मायावती पर कस सकता है शिकंजा

ED Raid in Memorials Scam Case Lucknow: आज ईडी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 6 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी 1400 करोड़़ रुपये के स्मारक घोटाले मामले में की जा रही है. बता दें कि ये स्मारक तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अपने कार्यकाल में बनवाए थे. मायावती पर भी शिकंजा कसा जा सकता है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट इस स्मारक घोटाले को लेकर सख्त हो गया है.

ED Raid in Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2019 15:48:16 IST

लखनऊ. आज ईडी की टीमों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ की 6 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी स्मारक घोटाले मामले में की गई है. बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में 1400 करोड़ रुपये के स्मारक बने थे. इसी घोटाले मामले में छापेमारी की जा रही है. इस कारण मायावती पर भी शिकंजा कस सकता है. दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्मारक घोटाले में विजलेंस टीम से जांच रिपोर्ट मांगी है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई की थी.

  1. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह धनराशि का दुरूपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. दरअसल मायावती ने 2007 से 2012 में बतौर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में लखनऊ-नोएडा में अम्बेडकर स्मारक परिवर्तन स्थल, मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल, गौतमबुद्ध उपवन, ईको पार्क, नोएडा का अम्बेडकर पार्क, रमाबाई अम्बेडकर मैदान और स्मृति उपवन जैसे कई स्मारक बनवाए. इन सभी पर सरकारी खजाने के 41 अरब 48 करोड़ रूपये खर्च हुए.
  2. तत्कालीन सरकार पर आरोप लगे की इन स्मारकों को बनाने में सरकारी रकम का दुरूपयोग किया गया. मामले की जांच के बाद लोकायुक्त ने बताया कि घोटाला पत्थर ढोने और उन्हें तराशने के काम में हुआ. कहा गया कि 14 अरब 10 करोड़ रूपये से ज्यादा की सरकारी रकम का दुरूपयोग किया गया.
  3. लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में 199 लोगों को आरोपी करार दिया. आरोपियों में मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा के साथ कई विधायकों और बड़े अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

Alok Verma Resignation: रिटायरमेंट के एक दिन पहले पूर्व सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को नरेंद्र मोदी सरकार का फरमान- जॉइन करो ऑफिस

Bihar New DGP Gupteshwar Pandey: भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने से चूके गुप्तेश्वर पांडेय को नीतीश कुमार ने बनाया बिहार का डीजीपी

Tags