Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगर ह्यूमन शील्ड नहीं बनाते तो गोलियां चलानी पड़ती: मेजर गोगोई

अगर ह्यूमन शील्ड नहीं बनाते तो गोलियां चलानी पड़ती: मेजर गोगोई

पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सेना की जीप में एक शख्स को बांधकर गाड़ी चलाई जा रही थी. खूब हो हल्ला हुआ, ऐसा करने का आदेश देने वाले मेजर लीतूल गोगोई को अमानवीय तक कहा गया लेकिन सेना ने उन्हें सम्मानित किया

Kashmir, Major Nitin Gogoi, Stone Pelters, Army , Major Gogoi,tying kashmiri man on army jeep,kashmir unrest,army major honoured,Kashmiri Man,jeep,human shield,polling booth, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2017 13:32:13 IST
नई दिल्ली: पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सेना की जीप में एक शख्स को बांधकर गाड़ी चलाई जा रही थी. खूब हो हल्ला हुआ, ऐसा करने का आदेश देने वाले मेजर लीतूल गोगोई को अमानवीय तक कहा गया लेकिन सेना ने उन्हें सम्मानित किया. 
 
 
इंडिया न्यूज/ इनखबर से खास बातचीत करते हुए मेजर गोगोई ने कहा कि कहा कि हम अगर ऐसा नहीं करते तो वहां खून की नदियां बह जातीं. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें सूचना दी थी कि पोलिंग बूथ पर हालात इतने खराब हैं कि उन्हें नहीं लगता कि वो जिंदा निकल पाएंगे. भीड़ पोलिंग बूथ पर पेट्रोल बम फेंक रही थी.
 
जब वो वहां पहुंचे तो उनकी पार्टी पर भी पेट्रोल बम से हमला हुआ तभी उन्हें वहां एक शख्स दिखाई दिया जिसे देखकर उन्हें ये आईडिया आया कि अगर वो उसे गाड़ी से बांधकर ले जाते हैं तो सबकी जान बच सकती है. 

Tags