बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बी-टाउन के बेस्ट और परफेक्ट कपल माने जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को इन दिनों साथ में समय बिताने का कम ही मौका मिल पा रहा है. रणवीर सिहं इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में लगे हुए हैं, ऐसे में बीवी दीपिका पादुकोण के साथ उन्हें हाथों में हाथ पकड़े फैन्स कम ही देख पा रहे है. लेकिन रणवीर सिंह अपनी लेडीलव दीपिका पादुकोण से मिलने का मौका ढूंढ ही निकालते है.
दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और एक दूसरे की फोटो पर प्यार भरे कमेंट्स से साफ पता लग जाता है. शादी के बाद से ही दोनों की लाइफ में काफी बदलाव हुए है जिसका खुलासा दोनों एक इंटरव्यू में कर चुके है. लेकिन रणवीर सिंह को देखा जाए, तो उनकी लाइफ में काफी बदलाव नजर आ रहे है. हाल ही में दीपिका पादुकोण एक रेस्टॉरेंट में डिनर करने पहुंची थी जहां रणवीर सिंह भी इस डिनर में शामिल हुए.
https://www.instagram.com/p/BtT9RLgHB0A/
दोनों के रेस्टॉरेंट से बाहर आते ही कैमरे में इनके रोमांटिक पल भी कैप्चर हुए. लेकिन इसी के साथ ऐसा पल भी कैद हो गया जहां रणवीर सिंह बीवी दीपिका पादुकोण की जींस साफ करते नजर आ रहे है. दरअसल, रेस्टॉरेंट से बाहर निकलते हुए दीपिका पादुकोण की डेनिम पर कुछ लगा हुआ नजर आया जिसे रणवीर सिंह अपने हाथों से साफ करते दिखे. दोनों के इस रोमांस को देखने के बाद आप भी रणवीर सिंह जैसा परफेक्ट पति पाने की चाह कर रहे होंगे.
https://www.instagram.com/p/BtTt43RDube/
https://www.instagram.com/p/BtTtWSqj5jp/
https://www.instagram.com/p/BtTuFC3jiyP/