Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना को 5वीं बार चकमा देकर फिर भागा लश्कर कमांडर अबू दुजाना, सर्च ऑपरेशन शुरू

सेना को 5वीं बार चकमा देकर फिर भागा लश्कर कमांडर अबू दुजाना, सर्च ऑपरेशन शुरू

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन लश्कर के कमांडर अबू दुजाना सहित तीन आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना ने यह सर्च ऑपरेशन मंगलवार शाम ही शुरू कर दिया था और अबू दुजाना को घेर लिया था लेकिन रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दुजाना भागने में कामयाब रहा.

Abu Dujana, Pulwama, Lashkar-e-Taiba, Pulwama, Indian Forces, Terrorist, Lashkar terrorist, BSF, Kashmiri youth, Syed Ali Shah Geelani, Kashmir, Jammu and Kashmir, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2017 15:04:05 IST
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन लश्कर के कमांडर अबू दुजाना सहित तीन आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना ने यह सर्च ऑपरेशन मंगलवार शाम ही शुरू कर दिया था और अबू दुजाना को घेर लिया था लेकिन रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दुजाना भागने में कामयाब रहा.
 
पुलवामा में देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलियां भी चली लेकिन रात में ये आतंकी बच निकले. फिलहाल सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू दिया है. सेना ने 2 से 3 गांवों की घेराबंदी कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि दुजाना अभी ज्यादा दूर नहीं भाग पाया होगा इसलिए उसको खोजने में बड़ी संख्या में जवान लगाए गए हैं.
 
 
चौंका देने वाली बात है कि वो एक नहीं दो नहीं, पांचवी बार सेना को चकमा देकर भाग निकला है. पुलिस ने गाड़ी सीज कर जांच शुरू कर दी है. आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मंलवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकियों की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. इसके आधार पर सेना और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा नाका लगाया गया था.
 
अबू दूजाना का भागते समय उसका मोबाइल गाड़ी में ही रह गया है. लश्कर के पूर्व कमांडर अबू कासिम की अक्टूबर 2015 में मुठभेड़ में हुई मौत के बाद दुजाना ने लश्कर की घाटी में कमान संभाल रखी है. इस पर 15 लाख का इनाम भी है.
 
अबू दुजाना आतंकी सगंठन लश्कर में आतंकियों की भर्ती करवाने में भी अहम भूमिका रखता है. वह कश्मीर में लश्कर का चीफ है, इसलिए यह सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण सर्च ऑपरेशन माना जा रहा है. पुलवामा में देर रात तकरीबन 10 से 15 मिनट तक मुठभेड़ चली है. 

Tags