Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मिस्त्र में ईसाइयों से भरी बस पर हमला, 26 की मौत

मिस्त्र में ईसाइयों से भरी बस पर हमला, 26 की मौत

मिस्त्र में ईसाई समुदाय पर बड़ा हमला किया गया है. नकाबपोश बंदूकधारियों ने इजिप्ट में कॉप्टिक क्रिश्चियन से भरी बस पर हमला बोल दिया जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है.

Egypt,Coptic Christians, egypt,attack,world,death,Gunmen attack,Gunmen attack bus,attack in Minya, World news, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2017 16:26:36 IST

नई दिल्ली:  मिस्त्र में ईसाई समुदाय पर बड़ा हमला किया गया है. नकाबपोश बंदूकधारियों ने इजिप्ट में कॉप्टिक क्रिश्चियन से भरी बस पर हमला बोल दिया जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि सफर पर निकले इसाइयों की बस पर 10 बंदूकधारियों ने एक साथ फायरिंग करने लगे. ये सभी बंदूकधारी मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने हुए थे. यह हादसा इजिप्ट के मिनया प्रांत स्थित सेंट समुएल मॉनेस्ट्री के पास हुआ है.

हालांकि वहां की सरकार ने बयान देते हुए कहा कि यह हमला अंजान लोगों ने किया है. जबकि स्वास्थ्य मंत्रायल ने कहा है कि अभी तक मृतकों की संख्या 26 पहुंच गई है. जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. मंत्रालय ने मृतकों की संख्या में बढोतरी की संभावना व्यक्त की.

बस की लोकेशन काहिरा से 250 किलोमीटर दक्षिण में मिन्या गवर्नोरेट स्थित अंबा सैमुअल मौनेस्ट्री की ओर जा रही थी. हमले के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने हमलावरों की तलाश करने में जुटे हुए हैं.

बता दें कि इजिप्ट में हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की ओर से कॉप्टिक ईसाइयों पर कई हमले हुए हैं. पिछले साल दिसंबर में भी समुदाय पर सिलसिलेवार हमले में 70 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

Tags