Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका, ऑडी ने 10 लाख तक घटाए कारों के दाम

ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका, ऑडी ने 10 लाख तक घटाए कारों के दाम

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी की कार खरीदना हर भारतीय का सपना है, लेकिन कार की कीमत ज्यादा होने के कारण ये सपना पूरा नहीं हो पाता. अब निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में ऑडी ने अपनी कार के दाम में लाखों रुपए की कटौती की है

Audi,Audi Cars, Audi A8, Audi Car Price, Discount, BMW, BMW Cars, Auto News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2017 09:21:31 IST
नई दिल्ली : जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी की कार खरीदना हर भारतीय का सपना है, लेकिन कार की कीमत ज्यादा होने के कारण ये सपना पूरा नहीं हो पाता. अब निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में ऑडी ने अपनी कार के दाम में लाखों रुपए की कटौती की है.
 
भारत में ऑडी ने दो या तीन नहीं बल्कि पूरे दस लाख रुपए की कटौती की है. सूत्रों के मुताबिक, ऑडी की शुरुआती सेडान पर 50000 रुपए से ऑडी की A8 सेडान मॉडल पर 10 लाख रुपए तक होगी. स्थानीय बाजार में इन कारों की कीमत 30 लाख रुपए से शुरू होकर 1.15 करोड़ रुपए तक है.
 
ऑडी इंडिया के प्रमुख का कहना है कि पुराने स्टॉक को खाली करने के लिए नहीं बल्कि हम अपने ग्राहकों को नई कारों पर छूट दे रहे हैं. बता दें कि इस ऑफर का फायदा आप लोग सिर्फ 30 जून तक रहेगी. 
 
गौरतलब है कि बीएमडब्लू कंपनी का कहना है कि वह मॉडल की पसंद के आधार पर एकसषोरुम की कीमत पर ग्राहकों को 12 फीसदी का लाभ दे रही है, जिनमें GST लाभ शामिल हैं. अन्य लाभों में 7.9 फीसदी की घटी हुई ब्याजदर, तीन साल तक मुफ्त सर्विस एवं रखरखाव तथा एक साल का मुफ्त बीमा शामिल है.
 

Tags