नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन, यूपीपीएससी ने उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस जनरल रिक्रूटमेंट परीक्षा 2013 पास कर ली है. जो भी उम्मीदवार कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस जनरल रिक्रूटमेंट परीक्षा 2013 में शामिल हुए थे वो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने नाम मेरिट लिस्ट में जांच सकते हैं.
कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस जनरल रिक्रूटमेंट परीक्षा 2013 एई (सिविल इंजीनियरिंग), इरीगेशन/ पीडब्ल्यूडी/ माइनर इरीगेशन/ ग्राउंड वाटर/ रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.
यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस जनरल रिक्रूटमेंट परीक्षा 2013 के परिणाम जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देखें.
पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर हर पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग दिए गए हैं. इसमें पास हुअ उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आगे की जानकारी दी जाएगी. सभी उम्मीदवारों को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी.
BSF recruitment 2019: भारतीय सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई