Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Khan With Salman Khan: सलमान खान संग दबंग 3 में दिखेंगी करीना कपूर खान, अरबाज खान ने बेबो को किया अप्रोच

Kareena Kapoor Khan With Salman Khan: सलमान खान संग दबंग 3 में दिखेंगी करीना कपूर खान, अरबाज खान ने बेबो को किया अप्रोच

Kareena Kapoor Khan With Salman Khan: सलमान खान और करीना कपूर खान की केमिस्ट्री सिनेमाघरों में दर्शकों द्वारा खूब पंसद किया जाता रहा है. दोनों कलाकारों के करोड़ों प्रशसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार सलमान खान और करीना कपूर खान दंबग 3 में एक साथ दिखेंगी.

करीना कपूर खान और सलमान खान की जोड़ी फिल्मों में बड़ी हिट रही है. फाइल फोटो
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2019 03:43:56 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kareena Kapoor Khan With Salman Khan: शादी करने और मां बनने के बाद बहुत कम हीरोईनें ऐसी होती हैं, जो अपने फिल्मी करियर को पुराने अंदाज में जी सके. लेकिन करीना कपूर खान वो नाम हैं, जिनकी दिवानगी अभी भी भारतीय सिने प्रेमियों में बनी हुई है. बेहतरीन अदाकारी और सुंदर नैन-नक्श के दम पर करोड़ों प्रशसकों की चहेती करीना कपूर खान भविष्य में सलमान खान के साथ सिनेमाघरों में दिखेंगी. जी हां, सलमान खान और करीना कपूर खान एक साथ एक ही फिल्म में.

मिली जानकारी के अनुसार ये हिट जोड़ी एक हिट सिक्वल फिल्म में दिखने वाली है. यह हिट सिक्वल है दबंग का. अरबाज खान निर्देशित दंबग और दंबर-2 सिनेमाघरों में बंपर कमाई करने वाली फिल्में थी. अब अरबाज खान इस फिल्म के तीसरे सिक्वल को बनाने की तैयारी में जुट चुके हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दंबग-3 के लिए अरबाज खान ने करीना कपूर को अप्रोच किया है.

सूत्रों का कहना है कि करीना भी अरबाज की मांग को मान चुकी है. ऐसे में अगले साल सिनेमाघरों में एक बार फिर बॉलीवुड के दंबग हीरो सलमान खान करीना कपूर संग थिरकते नजर आएगे. बता दें कि करीना कपूर खान दंबग-2 में भी थी. दंबग-2 में करीना कपूर खान ने मेरे फोटो को सीने से आज, चिपका ले सईया फेवीकोल से… गाने में डांस फ्लोर पर अपना जादू बिखेड़ती नजर आई थी.

अब अरबाज ने दंबग-3 में भी आइटम सॉन्ग के लिए करीना कपूर खान को अप्रोच किया है. करीना कपूर इससे पहले भी कई हिट आइटम सॉन्ग कर चुकी है. दंबग-2 में फेवीकोल से… से पहले वह शाहरुख खान की फिल्म रा-वन में छम्मक छल्लो… बोल वाले आइटम सॉन्ग में दिखी थी. उनका ये दोनों गाना बंपर हिट हुआ था. उम्मीद है करीना अब अपने अगले आइटम सॉन्ग से भी सिनेमाघरों में दर्शकों को ला पाने में सफल होगी.

Salman Khan Nephew Ahil Khan Video: पिता सलीम खान के साथ मामा सलमान खान और भांजे आहिल के इस क्यूट वीडियो को देख लौट आएगा बचपन

Kareena Kapoor Khan Hot Photo: करीना कपूर खान का ऐसा दिलकश लुक देख फैन्स तो क्या सैफ अली खान भी नहीं संभाल पाएंगे अपनी धड़कने 

 

Tags