Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • घने जंगल से मिला दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स, चालक दल की खोज जारी

घने जंगल से मिला दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स, चालक दल की खोज जारी

कई दिनों से लापता दुर्घटनाग्रस्त विमान सुखोई 30 एमकेआई का ब्लैक बॉक्स अरुणाचल प्रदेश में घने जंगल में मिला है. लेकिन विमान के चालक दल के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. चालक दल की तलाश के लिए खोजबीन जारी है.

Sukhoi Su-30, FighterJet, Crashed Sukhoi, Sukhoi Su-30 Black Box, Indian Air Force, IAF, Assam, Arunachal Pradesh, National News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2017 04:38:24 IST
नई दिल्ली : कई दिनों से लापता दुर्घटनाग्रस्त विमान सुखोई 30 एमकेआई का ब्लैक बॉक्स अरुणाचल प्रदेश में घने जंगल में मिला है. लेकिन विमान के चालक दल के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. चालक दल की तलाश के लिए खोजबीन जारी है.
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विमान का मलबा शुक्रवार को तेजपुर एयरबेस से करीब 60 किलोमीटर दूर घने जंगलों में मिला था. रविवार को विमान का ब्लैक बॉक्स  अरुणाचल प्रदेश के घने जंगल में मिला. वायुसेना ने पहले ही इस हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.
 
अब सभी को सुखोई-30 एमकेआई के दोनों पायलट की तलाश है. जिनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर अनुपम बनर्जी ने दिल्ली में कहा कि खोज एवं बचावकर्मियों का दल दुर्घटनास्थल तक पहुंच गया है. लापता पायलट की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है और अनहोनी की आशंका जताई जा रही है.
 
बता दें कि इस एयरक्राफ्ट ने 23 मई को सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन बाद में इसका संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था और ये भारत-चीन सीमा के पास लापता हो गया. बाद में इसका मलबा तेजपुर से करीब 60 किमी दूर जंगल में मिला.

Tags