Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका : अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स में इन चीजों के इस्तेमाल पर लगेगा बैन !

अमेरिका : अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स में इन चीजों के इस्तेमाल पर लगेगा बैन !

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन, अमेरिका आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स में स्‍मार्टफोन से बड़े आकार के इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों के लाने-ले जाने पर रोक लगा सकता है. अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने कहा कि अमेरिका हवाई सुरक्षा का स्तर बढ़ाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत सफर के दौरान मोबाइल से बड़े इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों के आवागमन पर रोक लगाने की रणनीति पर अमेरिका विचार कर रहा है.

Electronic Gadgets, Laptop Ban, Smartphone Ban, Banned, US Flights, International Flights, Terror Attack, World News
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2017 06:55:28 IST
वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन, अमेरिका आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स में स्‍मार्टफोन से बड़े आकार के इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों के लाने-ले जाने पर रोक लगा सकता है. अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने कहा कि अमेरिका हवाई सुरक्षा का स्तर बढ़ाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत सफर के दौरान मोबाइल से बड़े इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों के आवागमन पर रोक लगाने की रणनीति पर अमेरिका विचार कर रहा है.
 
रविवार को एक अमेरिकी न्‍यूज को दिए गए इंटरव्यू में जॉन केली ने कहा कि अमेरिका अपने देश में आने वाली और बाहर जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट लाने- ले जाने पर प्रतिबंध को लगा सकता है. इस प्रतिबंध के बाद यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट व अन्‍य डिवाइसेज ला पाना संभव नहीं होगा.
 
केली ने ये बयान मेमोरियल डे वीकेंड पर दिया. ये बयान ऐसे समय पर आया है. जब मैंचेस्टर में एक कॉन्सर्ट के दौरान धमाके हुए हैं और ब्रिटेन ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि आगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बारूद भरकर धमाके किए जा सकते हैं.
 
बता दें कि इसी साल मार्च में अमेरिकी सरकार ने 10 एयरपोर्टों से बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लाने-ले जाने पर पाबंदी लागू की थी, जिनमें अम्मान, जॉर्डन, कुवैत सिटी, कुवैत, काहिरा, इस्तांबुल, जेद्दा और रियाध, सऊदी अरब, कासाब्लांका, मोरक्को, दोहा, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में दुबई और अबू धाबी. सभी विदेशी एयरलाइंस की प्रतिदिन वाली 50 उड़ानें प्रभावित होंगी.

Tags