Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लव जिहाद पर बोलीं साध्वी प्राची- 1 बेटी के बदले 10 बेटियां उठा लाओ

लव जिहाद पर बोलीं साध्वी प्राची- 1 बेटी के बदले 10 बेटियां उठा लाओ

विवादित बयानों के लिए चर्चित विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने बुलंदशहर में बेहद भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने हिंदुओं को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने की कोशिश की है. साध्वी प्राची ने कहा कि अगर हमारी एक बेटी को उठाएंगे तो उनकी 10 बेटियों को उठाकर लाओ

Sadhvi Prachi, Muslim women, Love Jihad, VHP, Yogi Adityanath, Hindu men, Muslim Community, Uttar Pradesh, Bulandshahr News
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2017 11:44:45 IST
बुलंदशहर: विवादित बयानों के लिए चर्चित विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने बुलंदशहर में बेहद भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने हिंदुओं को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने की कोशिश की है. साध्वी प्राची ने कहा कि अगर हमारी एक बेटी को उठाएंगे तो उनकी 10 बेटियों को उठाकर लाओ, उसी दिन ये लोग रास्ते पर आ जाएंगे और हिसाब-किताब भी हो जाएगा.
 
 
साध्वी प्राची ने एक समुदाय विशेष को लेकर कहा कि आज उसकी बेटी उठाई, कल तुम्हारी बेटी उठाएंगे. इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि 30-40 बेटियों को जबर्दस्ती उठा लिया. साध्वी प्राची ने कहा कि ये गुंडे हिंदुओं की बेटियों को उठाएंगे तो हमारे नौजवान भी पीछे नहीं रहें. उसके मुहल्ले में घुस जाओ और बहू लेकर आओ और अपनी बेटियां बचाओ.
 
 
साध्वी ने आगे कहा कि अब उत्तर प्रदेश के अंदर योगी आदित्यनाथ की सरकार है, चिंता की कोई बात नहीं है. मैं मुस्लिम समाज के मौलानाओं से कहना चाहती हूं कि वे अगर यूपी में सौहार्द और शांति चाहते हैं तो ये फतवा जारी करें कि अयोध्या में बनेगा तो राम मंदिर नहीं तो कुछ भी नहीं बनेगा.
 
 
बता दें कि साध्वी प्राची अक्सर ऐसे बयान देती रहती हैं, जिन पर विवाद होना तय रहता है. प्राची ने इससे पहले योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री न बनते तो राज्य दूसरा पाकिस्तान बन जाता. यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है. मैं मोदी जी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनभावनाओं सम्मान किया और योगी जी को सीएम बनाया नहीं तो पाकिस्तान बन जाता.

Tags