Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा के बाद ऋतिक रोशन ने मारी मराठी फिल्म में एंट्री, ‘हृद्यांतर’ का ट्रेलर रिलीज

प्रियंका चोपड़ा के बाद ऋतिक रोशन ने मारी मराठी फिल्म में एंट्री, ‘हृद्यांतर’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पहली मराठी फिल्म हृद्यांतर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में काबिल स्टार कैमियो रोल में हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा कि अगर कहानी एक्साइट कर देने वाली हो तो वह मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहेंगे.

Bollywood actor Hrithik Roshan, Priyanka Chopra, Vikram Phadnis, Marathi film, Hrudayantar, Marathi filmmakers
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2017 16:45:46 IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पहली मराठी फिल्म हृद्यांतर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में काबिल स्टार कैमियो रोल में हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा कि अगर कहानी एक्साइट कर देने वाली हो तो वह मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहेंगे.
 
एक्टर ने रविवार को डिजाइनर से निर्देशक बने विक्रम फडणवीस की मराठी फिल्म ‘हृदयांतर’ का ट्रेलर लॉन्च किया. मराठी फिल्मों के बारे में ऋतिक ने कहा- फिल्म का प्रभाव अद्भुत है.
 
आगे ऋतिक कहते हैं कि मुझे लगता है कि दूसरी मराठी फिल्म निर्माताओं के लिए विक्रम की इस फिल्म की तरह मुझे प्रभावित करना मुश्किल होगा. ऋतिक ने कहा- मैं मराठी फिल्मों का निर्माण भी करना चाहूंगा अगर कहानी मुझे एक्साइट कर देने वाली हुई.
 
 

Tags