बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान कुछ भी करें वो खबर सुर्खियों में रहते है. अब खबरों की मानें तो सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को मम्मा करीना कपूर का मेकअप करना अच्छा नहीं लगता. सैफ अली खान ने ये कहा कि छोटे नवाब को मां करीना कपूर का मेकअप में रहना पसंद नहीं लेकिन अगर पिता सैफ अली खान मेकअप में हो तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता हैं. सैफ अली खान ने आगे ये भी कहा कि बेटे तैमूर अली खान पिता से ज्यादा अपनी मां के लुक और कपड़ों पर ध्यान देतें हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर ये बेटे तैमूर अली खान को अक्सर ही अपनी मम्मी या पापा के साथ घूमते देखा जाता है. सैफ अली खान ने हाल ही में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ शूटिंग के दौरान मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. सैफ अली खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज स्केयर्ड गेम्स सीजन -2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपनी शूटिंग शेड्यूल से वक्त निकाल कर सैफ अली खान ने अपने बेटे के साथ खूब मस्ती की थी.
https://www.youtube.com/watch?v=o_YvWYA9Sfg
सैफीना के बेटे तैमूर अली खान पर उनके जन्म के बाद की पहली तस्वीर से लेकर अब तक सबकी निगाहें टिकीं रहती हैं. जब भी तैमूर अली खान कहीं आते- जाते हैं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. करीना कपूर अपने बेटे के लुक और सोशल मीडिया पर उनके अपियरेंस को लेकर काफी कांशस रहतीं है और अब सैफ अली खान ने भी ये साफ किया है कि बेटे तैमूर अली खान भी इतनी छोटी सी उम्र में अपनी मां के लुक और उनके मेकअप पर ध्यान देते हैं.
https://www.instagram.com/p/BsD_tJBnfIS/
https://www.instagram.com/p/Btit7eGH-xC/