Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एंड्रॉयड के फाउंडर ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, कमाल हैं इसके फीचर्स

एंड्रॉयड के फाउंडर ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, कमाल हैं इसके फीचर्स

टेक्नोलॉजी जगत में तेजी से बदलाव होता जा रहा है, आज हम जिस स्मार्टफोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उस फोन को एंड्रॉयड के फाउंडर एंडी रुबिन ने लॉन्च किया है.

Android, Andy Rubin, Essential Phone, Essential Phone Features, Essential Phone Specifications, Essnetial Phone Price, Mobiles,Android,Smartphone,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2017 03:21:49 IST
नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी जगत में तेजी से बदलाव होता जा रहा है, आज हम जिस स्मार्टफोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उस फोन को एंड्रॉयड के फाउंडर एंडी रुबिन ने लॉन्च किया है.
 
जी हां, तस्वीर में आप जिस स्मार्टफोन को देख रहे हैं उसे एंडी रुबिन और उनकी कंपनी Essential ने नए स्मार्टफोन, इंटेलीजेंट होम स्मार्ट स्पीकर और एक 360 कैमरा लॉन्च किया है. इस फोन के फीचर्स किसी हाई एंड स्मार्टफोन से कम नहीं है.
 
 
स्मार्टफोन के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले(1312*2560) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में Adreno 540 GPU के साथ 46 बिट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर (2.45GHz क्वॉड + 1.9GHz क्वॉड ) प्रोसेसर दिया गया और साथ ही 4GB की रैम भी दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
4) इस स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है दोनों ही रियर कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3040mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.  
 
हाथ से फोन अक्सर छूट जाता है जिस कारण उसकी स्क्रीन टूट जाती है लेकिन अब डरने की बात नहीं इसमें स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है. बता दें कि इस फोन को चार कलर मॉडल्स में पेश किया गया है, कंपनी ने यूएस में इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी ही.

 
 
इस फोन की सेल कब से शुरू होगी फिलहाल इस बात की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक मून, स्टेलर ग्रे, व्हाइट और ओसियन डेप्थ कलर में लॉन्च किया है. ये एक मॉड्यूलर फोन है जो अलग-अलग कंपोनेंट से मिलकर बनाया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 699 डॉलर (लगभग 45,200 रुपए) तय की गई है.
 

 

Tags