Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंदिरा की राह पर चले राहुल गांधी, दक्षिण भारत से करेंगे कांग्रेस को मजूबत करने की शुरुआत

इंदिरा की राह पर चले राहुल गांधी, दक्षिण भारत से करेंगे कांग्रेस को मजूबत करने की शुरुआत

मुश्किलों से जूझ रही कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कमर कस ली है.

Rahul Gandhi, Indira Gandhi, Congress, South india, Hyderabad, India News, National News
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2017 18:09:57 IST
नई दिल्ली: मुश्किलों से जूझ रही कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कमर कस ली है. इसके लिए राहुल अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तौर तरीकों से अब कांग्रेस को जमीनी तौर पर मजबूती दिलानें में जुट गए हैं. इसके लिए राहुल गांधी 1 जून से हैदराबाद के नजदीक सांगारेड्डी में रैली करने वाले हैं.
 
साल 1977 में मिली हार के बाद कांग्रेस हार से काफी निराश थी. 1980 तक ये सिलसिला जारी रहा. पार्टी की हार के चलते कार्यकर्ता भी पूरी तरह से टूट चुके थे. इसके बाद इंदिरा गांधी ने फैसला किया था कि रायबेरली के साथ ही दक्षिण भारत में भी एक सीट का चुनाव किया जाए. ऐसे में इंदिरा ने सांगारेड्डी से इसकी शुरुआत की थी.
 
1980 के चुनाव में इंदिरा ने मेधार और रायबरेली दोनों जगह से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. अब अपनी दादी के नक्से कदम पर चलते हुए राहुल गांधी झूझती कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के जद्दोजहद में लग गए हैं. इसके लिए अब राहुल सांगरेड्डी में रैली करने वाले हैं.
 
हाल ही में दक्षिण भारत में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दौरा किया था. जिसके अब राहुल भी यहां का दौरा करने वाले हैं. 1 तारीख को सांगारेड्डी के बाद राहुल 3 तारीख को डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि के जन्मदिन के मौके पर चैन्नई में उनसे मुलाकात करेंगे. जहां लगभग पूरा विपक्ष मौजूद रहेगा. इसके बाद 4 तारीक को आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग के लिए गुंटुर में रैली करेंगे.

Tags