Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LPG सब्सिडी छोड़ने वालों के लिए मोदी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

LPG सब्सिडी छोड़ने वालों के लिए मोदी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

एलपीजी गैस सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं को मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर में 78 रुपए की कटौती कर दी है. वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर 4 रुपए महंगा कर दिया है.

LPG Consumer, Subsidised LPG Cylinder Price, LPG Cylinder, 80 Rupee, Fuel Prices, IOC, National News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 08:58:04 IST
नई दिल्ली : एलपीजी गैस सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं को मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर में 78 रुपए की कटौती कर दी है. वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर 4 रुपए महंगा कर दिया है. 
 
गैस कंपनी द्वारा परिवर्तित दरें बुधवार आधी रात से लागू हो गईं हैं. बुधवार की आधी रात के बाद इसके लिए 646.50 रुपये भुगतान करना होगा. फिलहाल इसकी कीमत 726.50 रुपये है. इसी तरह से 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर भी 130 रुपये सस्ता हो गया है. अब यह 1259.50 रुपये में मिलेगा. इस समय इसकी कीमत 1397.50 रुपये है.
 
वहीं दूसरी ओर तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल की कीमतों में 1.23 रुपये और डीजल की कीमतों 89 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. इंडियन ऑयल के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से की गई है.

Tags