Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kapil Sharma Best Wishes To Gully Boy: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने इस फोटो के साथ गली बॉय के लिए आलिया भट्ट – रणवीर सिंह को दी शुभकामनाएं

Kapil Sharma Best Wishes To Gully Boy: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने इस फोटो के साथ गली बॉय के लिए आलिया भट्ट – रणवीर सिंह को दी शुभकामनाएं

Kapil Sharma Best Wishes To Gully Boy: आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की गली बॉय इस वलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस मौके पर फिल्म के प्रमोशन के आलिया-रणवीर कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. इस दौरान कपिल ने अपने इंस्टग्राम पर एक अपने सेट से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के माध्यम से कपिल दोनों को इनकी फिल्म के लिए शुभकामानएं दे रहे हैं.

Kapil Sharma Best Wishes To Gully Boy
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2019 16:51:53 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Kapil Sharma Best Wishes To Gully Boy: कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा के शो की अगले भाग में  इस बार आपको फिल्म गॉली बॉय की टीम नजर आएगी. इस एपिसोड के दौरान आपको आलिया भट्ठ और रणवीर सिंह नजर आएंगे. इस मौके पर कपिल शर्मा  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर दोनों को इनकी अगली फिल्म की सफलता की शुभकामनाएं दी हैं.इस वेलेंटाइ डो  यानी 14 फरवरी इनकी फिल्म  रिलीज होने वाली है. इस मौके पर इस आलिया और रणवीर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. 

फिल्म गली बॉय के पोस्टर,ट्रेलर और सॉन्ग को दर्शकों ने काफी पसंद किया  है.बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्म को दर्शक कितना पसंद करेंगे ये तो इसके रिलीज के  बाद तय होगा. इस फिल्म की स्टोरी  गली रैपर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घुमती हुई नजर आएगी. कह सकते हैं की आज के युवा के लिए भी यह फिल्म काफी अच्छी साबित हो सकती है.  

https://www.instagram.com/p/BtnNXoqHEs0/

 

आलिया भट्ट -रणवीर सिंह पहली इस फिल्मी पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा बॉफ्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है.रणवीर सिंह ने दिंसबर 2018 में दीपिका पादुकोण से शादी की थी.इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी.  वहीं आलिया की बात की जाए तो  करण जौहर की फिल्म  स्टूडेंट ऑफ द ईयर से  डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद आलिया ने कई फिल्मों में काम किया. 

Salim Khan on Salman Khan: जब कैदी नंबर 343 बन गए थे सलमान खान, पिता सलीम खान ने बताई पूरी कहानी

Kareena Kapoor Khan Item In Dabang 3: दबंग 3 में एक बार फिर से आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी करीना कपूर खान!

 

Tags