Inkhabar

CBSE Class 10th results 2017: 3 जून को घोषित होंगे 10वीं के नतीजे

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं 2017 के परीक्षा परिणाम का इंतजार स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

CBSE 10th Result 2017, cbse, CBSE Result 2017, cbse 10th result, cbse 10th, cbse 10th result 2017 date time, CBSE Board, cbse 10th result 2017 date, cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 16:46:33 IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं 2017 के परीक्षा परिणाम का इंतजार स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं. मगर अब खबर ये है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 3 जून को जारी किेये जाएंगे. इसलिए स्टूडेंट्स को अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा. बता दें कि मगर सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम 2 जून को आने की संभावना थी. स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.

गौरतलब है कि मार्च और अप्रैल माह में सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था, अब जल्द ही इसके नतीजे घोषित होने वाले हैं लेकिन अभी तक सीबीएसई ने तीरीख की घोषणा नहीं की है. हालांकि, अब माना जा रहा है कि बोर्ड ने 3 जून की तारीख पर अनपी मुहर लगा दी है. 
 
बता दें कि इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 19 लाख 85 हजार 397 छात्रों ने परीक्षा दी हैं. इस साल पिछले साल के मुकाबले 2.82 फीसदी अधिक छात्र 12वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं. देशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 10678 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
 
कैसे जानें अपना रिजल्ट:
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या results.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद CBSE 10th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
 
छात्र नतीजों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को चेक करते रहें.

Tags