Inkhabar

UP Board Result 2017: 9 जून को आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPBSE) के 10वीं और 12वीं के नतीजे 9 जून को घोषित किये जाएंगे. यूपी बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा निेदेशनक अमरनाथ वर्मा ने ये जानकारी देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 9 जून को 12 बजे घोषित किये जाएंगे. बता दें कि इससे पहले 5 जून को परिणाम आने की संभावना थी.

UPBSE, UP Intermediate, Class 12 Results 2017, UP High School, UP Board Result, UP board Class 10 results, UP Intermediate Result, UP Board Class 10 result, UP Class 12 Result, up board, UP Board Class 10 Results 2017, upresults.nic.in, Education news, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2017 10:25:49 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPBSE) के 10वीं और 12वीं के नतीजे 9 जून को घोषित किये जाएंगे. यूपी बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा निेदेशनक अमरनाथ वर्मा ने ये जानकारी देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 9 जून को 12 बजे घोषित किये जाएंगे. बता दें कि इससे पहले 5 जून को परिणाम आने की संभावना थी. 
 
विद्यार्थी परीक्षा परिणाम घोषित होने पर 10वीं और 12वीं के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या results.gov.in और results.nic.in  पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 
 
पहले फरवरी-मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं, लेकिन विधानसभा चुनावों के कारण परीक्षाएं चुनाव के बाद आयोजित की गईं. बता दें कि परीक्षाएं 16 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आयोजित कराई गईं थीं.
 
कैसे जानें अपना रिजल्ट: 
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, results.gov.in या results.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद UPBSE 10th Result 2017 और UPBSE 12th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
 
SMS से जाने रिजल्ट: 
10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं एसएमएस के माध्यम से भी अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं. 
10वीं – UP10 लिखकर स्पेश देकर अपना रोल नंबर लिखें उसके बाद इसे 56263 पर भेज दें.
12वीं – UP12 लिखकर स्पेश देकर अपना रोल नंबर लिखें उसके बाद इसे 56263 पर भेज दें.
 
गौरतलब है कि 2017 में 34,04,571 लाख छात्रों ने बोर्ड की 10वीं और 26,24,681 छात्रों ने 12वीं की परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. पिछले साल 2016 में करीब 30,71,892 लाख छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में बैठे थे. जिनमें से 83.50 फीसदी पास हुए थे.

Tags