Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi Itanagar Rally Highlights: अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- पिछली सरकारों से किया ज्यादा काम

PM Narendra Modi Itanagar Rally Highlights: अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- पिछली सरकारों से किया ज्यादा काम

PM Narendra Modi Itanagar Rally Highlights: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार में जुट गए हैं. भाजपा के प्रचार के लिए शनिवार को नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर भारत में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में है. इसके बाद अपनी रैली के लिए पीएम मोदी असम जाएंगें.

PM Narendra Modi Itanagar Rally Live Updates
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2019 11:04:28 IST

ईटानगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में रैली हैं. यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली रैली उनकी अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में है. कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश पहुंच गए हैं. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के पारुम पारे जिले के होलोंगी में गारफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने सेला में सुरंग को लॉन्च किया. इस सुरंग से भारत-चीन सीमा पर बसे शहर तवांग तक पहुंचने का समय 1 घंटा कम हो जाएगा. वहीं एयरपोर्ट से न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि आर्थिक विकास भी होगा. रणनीतिक तौर पर भी यह एयरपोर्ट बेहद अहम है.

अरुणाचल में रैली के बाद पीएम मोदी 12.30 बजे असम के गुवाहाटी शहर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 6 लेन पुल की आधारशिला रखेंगे और गुवाहाटी से 22 किलोमीटर दूर स्थित चांगसारी में एम्स की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम नुमालीगढ़ रिफाइनरी का जैव-डीजल संयंत्र और बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन की भी आधारशिला रखेंगे. ऊर्जा से जुड़े दोनों प्रोजेक्ट्स राज्य के विकास के लिए बेहद अहम हैं.

यहां पढ़ें PM Narendra Modi Itanagar Rally Live Updates:

Tags