Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • सौहार्द की मिसाल: केरल के मंदिर में मुसलमानों की इफ्तार पार्टी

सौहार्द की मिसाल: केरल के मंदिर में मुसलमानों की इफ्तार पार्टी

केरल के मलप्पुरम जिले में हिंदुओं और मुस्लिमों ने भाई-चारे की शानदार मिसाल पेश की है. यहां के पुन्नाथाला के श्री नरसिंहमूर्ति मंदिर परिसर में 400 मुस्लिमों को रोजा की इफ्तार पार्टी दी गई

Iftar party, Hindu hosted iftar for Muslims, Shree Narasimhamoorthy Temple, Malappuram, Kerala, Kerala news, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2017 14:37:28 IST

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में हिंदुओं और मुस्लिमों ने भाई-चारे की शानदार मिसाल पेश की है. यहां के पुन्नाथाला के श्री नरसिंहमूर्ति मंदिर परिसर में 400 मुस्लिमों को रोजा की इफ्तार पार्टी दी गई.

यह पार्टी रमजान के पहले सप्ताह में आयोजित की गई थी जिसमें इफ्तार के लिए शाकाहारी खाने की व्यवस्था की गई थी. बता दें कि यह मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में है, जिसके मरम्मर के लिए खुद मुस्लिम समाज के लोगों ने चंदा इकट्ठा किया था.

मंदिर कमेटी के सेक्रेटरी पीटी मोहनन ने द न्यूज मिनट को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस इलाकें में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि इसका मतबल ये नहीं है कि आप दूसरे धर्म के लोगों से दूरी बनाए रखो.

मोहनन ने कहा कि जब मंदिर के मरम्मत का कार्य चल रहा था तब मुस्लिम समुदाय ने चंदा इकट्ठा किए थे. साथ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रमदान भी किया था. जिसके बाद मंदिर से जुड़े हिन्दुओं ने रोजेदारों के लिए पकवान बनाए और उन्हें बड़े प्यार से खाना खिलाया.

Tags