Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rajnath Singh on Narendra Modi: बिहार के पटना में बोले राजनाथ सिंह- कोई मां का लाल नरेंद्र मोदी की नियत और ईमान पर उंगली नहीं उठा सकता

Rajnath Singh on Narendra Modi: बिहार के पटना में बोले राजनाथ सिंह- कोई मां का लाल नरेंद्र मोदी की नियत और ईमान पर उंगली नहीं उठा सकता

Rajnath Singh on Narendra Modi: बिहार के पटना में गृह मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षियों पर जमकर गरजे. उन्होंने शनिवार को कहा कि कोई मां का लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नियत और ईमान पर उंगली नहीं उठा सकता. राजनाथ का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब विपक्ष लगातार जीएसटी, राफेल, नोटबंदी और बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर है.

Rajnath singh: India air strike on pakistan 3 times in five years
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2019 13:34:05 IST

नई दिल्ली. बेरोजगारी, राफेल, नोटबंदी, जीएसटी और अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार विपक्ष के हमले के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह उनके बचाव के लिए उतरे हैं. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को राजनाथ ने कहा कि कोई माई का लाल नरेंद्र मोदी की नियत और ईमान पर सवाल नहीं उठा सकता.

बयान में राजनाथ सिंह ने कहा, ”नरेंद्र मोदी को मैं वर्षों से जानता हूं, हमने साथ काम किया है. अन्य आरोप जो लगाना हो लगा दीजिए कि मोदी जी ने काम किया, काम अधिक किया, उनको और काम करना चाहिए. लेकिन कोई मां का लाल उंगली उठा कर उनकी नियत और ईमान पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता.” कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर लगातार राफेल डील में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट से तहलका मच गया, जिसमें कहा गया कि देश में बेरोजगारी दर ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

शुक्रवार को राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल घोटाले में उनका सीधे तौर पर हाथ है. राहुल ने रक्षा मंत्रालय का एक नोट दिखाते हुए कहा कि पीएम मोदी राफेल सौदे में समानांतर वार्ता कर रहे थे. अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, मैं पिछले एक साल से कह रहा हूं कि पीएम घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं. राहुल ने कहा कि पीएम ने आपके 30 हजार करोड़ रुपये लेकर अपने कारोबारी दोस्त अनिल अंबानी को दे दिए. दरअसल राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें कहा गया कि रक्षा मंत्रालय ने पीएमओ का राफेल वार्ता को कमजोर करने पर विरोध किया था.

लेकिन राहुल गांधी और द हिंदू का यह दावा उस वक्त सवालों के घेरे में आ गया, जब मीडिया में उस डिफेंस नोट का पूरा हिस्सा सामने आया. इस पर तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की नोटिंग भी थी. पर्रिकर ने अफसरों को शांत रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस डील में सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन द हिंदू की रिपोर्ट में वह हिस्सा प्रकाशित नहीं किया गया था, जहां पर्रिकर की नोटिंग थी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में कहा था कि अखबार को पर्रिकर का जवाब भी छापना चाहिए था.

PM Narendra Modi Itanagar Rally Highlights: अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- पिछली सरकारों से किया ज्यादा काम

Ramdev on Ayodhya Ram Mandir: गुजरात में बोले बाबा रामदेव- राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या मक्का-मदीना या वेटिकन सिटी में बनेगा

 

Tags