Inkhabar

Lecturer पद के लिए निकली बंपर भर्तियां, सैलरी 93,780

आप भी अगर काफी समय से अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपका भी सपना एक लेक्चरार बनने का है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.

Lecturer post,Telangana PSC Recruitment,Lecturer,Written Exam,Recruitment,Vacancy,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2017 04:54:08 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर काफी समय से अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपका भी सपना एक लेक्चरार बनने का है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. तेलंगाना पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आप भी अगर इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
 
कुल पदों की संख्या
 
546
 
पद का नाम 
 
Lecturer
 
 
अंतिम तिथि  
 
24 जून 2017 
 
योग्यता 
 
इस पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ ही National Eligibility Test (NET) क्लियर होना चाहिए. 
 
उम्र सीमा
 
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 44 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
 
चयन प्रकिया 
 
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
 
 
सैलरी
 
इस पद के लिए 40,270 रुपए से 93,780 रुपए मासिक आय तय की गई है. 
 
ऐसे करें आवेदन 
 
उम्मीदवार ऑफिश्यली वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
 

Tags