Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Robert Vadra ED Probe: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से तीसरे राउंड की पूछताछ में दागे आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े सवाल

Robert Vadra ED Probe: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से तीसरे राउंड की पूछताछ में दागे आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े सवाल

Robert Vadra ED Probe: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (enforcement directorate) के सामने पेश हुए. ईडी ने वाड्रा से मनी लॉंन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में शनिवार को करीब 8 घंटे पूछताछ की. तीसरे राउंड की पूछताछ में ईडी ने वाड्रा से आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े सवाल किए.

ed questioning to robert vadra in money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2019 21:46:59 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. ईडी ने वाड्रा से मनी लॉंन्ड्रिंग केस में दिनभर पूछताछ की. शाम करीब 8:30 बजे यह पूछताछ खत्म हुई और वाड्रा ईडी दफ्तर से बाहर निकले.

ईडी ने वाड्रा पर ये सवाल दागे-

सूत्रों के अनुसार शनिवार को हुई पूछताछ में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से उनके आर्म्स डीलर संजय भंडारी से संबंधों के बारे में सवाल किए गए. वाड्रा का कहना है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को उनसे लंदन में स्थित उनकी 1.2 करोड़ पाउंड की प्रोपर्टी के बारे में सवाल किए गए. ईडी ने इस केस से जुड़े मुख्य आरोपी संजय भंडारी और उनके रिश्तेदार समेत दो अन्य लोगों के बारे में सवाल किए.

ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पिछले अब तक तीन दिनों के अंदर करीब 24 घंटे पूछताछ की गई है. शनिवार को ईडी की तीसरे राउंड की पूछताछ थी. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी वाड्रा से इस मामले में पूछताछ की गई. उस दौरान वाड्रा से उनके और सुमित चड्ढा के बीच ईमेल पर हुई बात के बारे में सवाल किए गए थे. सुमित चड्ढा भी लंदन में खरीदी गई प्रोपर्टी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंध है.

सोमवार को फिर होगी पूछताछ-

रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे. यह पूछताछ दिनभर करीब साढ़े 8 घंटे तक चली और वाड्रा शाम 8 बजकर 30 मिनट पर ईडी कार्यालय से बाहर निकले. यह पूछताछ अभी जारी रहेगी. सोमवार को वाड्रा फिर ईडी के सामने पेश होंगे.

Piyush Goel On Twitter CEO: ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी की पेशी के मामले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति लेंगे फैसला

PM Narendra Modi in Tripura: त्रिपुरा में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री, कहा- महागठबंधन के पास सारे सवालों का एक ही जवाब, नरेंद्र मोदी को गाली दो

Tags