Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: घर को बुरी नजर से बचाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: घर को बुरी नजर से बचाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी घर को बुरी नजर से बचाने के उपाय बता रहे हैं. इसके अलावा कुंडली में ग्रहों की चाल के बुरे और अच्छे प्रभावों के बारे में भी बात की जा रही है.

Find out the perfect astrological measures to save the house from bad eyes
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2019 18:41:08 IST

नई दिल्ली. आज शो में जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के साथ-साथ दुकान और कारोबार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय के बारे में भी बात की जा रही है. मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का भी हमारी कुंडली से गहरा संबंध होता है.

जो भी चीज हमें आसानी से मिल जाती है उसके लिए क्यों कभी नहीं पैदा होता है. लेकिन जिसको नहीं मिलता है उसके मन में क्यों जरूर पैदा होता है कि क्यों उसको मिला है मुझे नहीं मिला. पर जब किसी के साथ कुछ बुरा हो जाता है और एक नॉर्मल इन्सान एक अच्छा दिल भी रखता है. जब उसे कोई बात समझ नहीं आती मान लीजिए, आज गुरु मंत्र शो में जीवन में आनी वाली सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के और जीवन में तरक्की पाने के उपाय पर बात की जाएगी.

गुरु मंत्र: जानिए जीवन में कामयाबी दिलाने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: शादीशुदा जिंदगी को मुकद्दमों से बचाने के अचूक उपाय जानिए

Tags