VIDEO : इस मल्टी टैलेंटेड शख्स को जब गाते और नाचते देखेंगे तो आप भी हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे
VIDEO : इस मल्टी टैलेंटेड शख्स को जब गाते और नाचते देखेंगे तो आप भी हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे
अगर आपका मन उदास है या फिर चाहते हैं कि आपका किसी तरह आपका मन खुश रहे, तो जनाब इसके लिए सोशल मीडिया से बेहतर ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता. सोशल मीडिया पर आपको ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी कि आप रो भी रहे होंगे तो हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे.
नई दिल्ली : अगर आपका मन उदास है या फिर चाहते हैं कि आपका किसी तरह आपका मन खुश रहे, तो जनाब इसके लिए सोशल मीडिया से बेहतर ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता. सोशल मीडिया पर आपको ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी कि आप रो भी रहे होंगे तो हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप कहीं हंस-हंस कर पागल न हो जाएं.
आप कई तरह के टैलेंट देखे होंगे, मगर इस बार इस शख्स के टैलेंट को देखकर न सिर्फ उसे सलाम करेंगे, बल्कि हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे. ये शख्स ऐसे-ऐसे एक्प्रेशन्स दे रहा है और जिन-जिन तरीके से आवाज निकाल रहा है, उसे देखकर आप कहेंगे हे भगवान इस दुनिया में नमूनों की कमी नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इस शख्स को देखिये कि कितने मजेदार तरीके से अपना करतब दिखा रहा है. हाथ में झाल लिेए और गाते हुए वो आपको अपना दीवाना बना देगा.
यूट्यूब पर इस वीडियो को गुरू ज्ञान चैनल ने अपलोड किया है. ये वी़डियो इतना मजेदार है कि इसे लोग खूब देख रहे हैं और यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक तीन लाख के करीब लोगों ने देख लिया है.