Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Raps In Berlin International Film Festival: देखिए क्या हुआ जब गली बॉय स्टार रणवीर सिंह ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गाया अपना टाइम आएगा

Ranveer Singh Raps In Berlin International Film Festival: देखिए क्या हुआ जब गली बॉय स्टार रणवीर सिंह ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गाया अपना टाइम आएगा

Ranveer Singh Raps In Berlin International Film Festival: रणवीर सिंह के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गाए रैप के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय 14 फरवरी को रीलिज हो रही है.

Happy birthday Ranveer Singh
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2019 02:53:47 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गली बॉय का बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में प्रीमियर हुआ है और फिल्म को बहुत ही अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली. प्रिमियर शो के टिकट महज 4 मिनटों में बिक जाने से गली बॉय की डॉयरेक्टर जोया अख्तर और उनके साथ फिल्म के मेन लीड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी बेहद खुश हैं. फिल्म के ट्रेलर से लेकर अब तक आए सभी सांग्स दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के गाए रैप सांग अपना टाइम आएगा को भारतीय दर्शकों के साथ- साथ अब विदेशी दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. बर्लिन में हुए प्रीमियर में जब रणवीर सिंह ने रैप सांग अपना टाइम आएगा गाया तो वहां के दर्शक भी भारतीय दर्शकों जैसे जूनून में नजर आए.

वहां पहुंचे टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डॉयरेक्टर कैमरॉन बैले के मुताबिक रणवीर सिंह के रैप सांग पर वहां पहुंचे लोगों ने जितना चियरअप किया वो पिछले 20 से ज्यादा सालों में उन्होंने नहीं देखा है. उन्होंने बताया वो लगातार कई सालों से बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में आते रहे हैं. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के अधिकारियों ने भी रणवीर सिंह के वहां पहुंचने के लिए उनका आभार जताया है.. उन्होंने ये भी कहा कि रणवीर सिंह के इस परफॉर्मेंस को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के क्रू को भुलाना मुश्किल होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=KSmDvD8wl_8

फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह की अपोजिट मेन लीड आलिया भट्ट भी उनके साथ उनके रैप का हिस्सा बनीं. डिजायनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस में आलिया कमाल की लग रहीं थी. रणवीर सिंह के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गाए रैप के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रीलिज हो रही है.

Ranveer Singh Alia Bhatt Photo: गली बॉय की रिलीज से पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का बेहद स्टाइलिश लुक

Gully Boy Advance Bookings Open: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय की एडवांस बुकिंग शुरु, 14 फरवरी को हो रही है रिलीज

https://www.instagram.com/p/BtrvE3PhKRe/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtruMSnhsPP/

Tags