Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जेवर गैंगरेप मामला: पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश

जेवर गैंगरेप मामला: पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश

यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर इलाके के पास हुए गैंररेप केस की चार पीड़िताओं में से एक रेप पीड़िता ने रविवार को सुसाइड करने की कोशिश की. उसने खुद को पंखे से लटका कर जान देने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए और उसकी जान बच गई.

jewar gangrape, suicide, Victim, Crime news, India news,
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2017 06:33:04 IST
जेवर: यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर इलाके के पास हुए गैंररेप केस की चार पीड़िताओं में से एक रेप पीड़िता ने रविवार को सुसाइड करने की कोशिश की. उसने खुद को पंखे से लटका कर जान देने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए और उसकी जान बच गई.
 
खुदकुशी की कोशिश करने वाली पीड़िता महिला के पति के मुताबिक, वो रात में छत पर सो रहा था और उसकी पत्नी नीचे कमरे में सो रही थी. उसने बताया कि पत्नी ने सुबह करीब 3 बजे पंखे से लटकने की कोशिश की. 
 
तभी परिवार के एक युवती ने महिला को फंदा लगा पंखे से लटकने का प्रयास करते देख लिया और शोर मचा दिया. शोर की आवाज सुन परिवार के लोग भाग पर कमरे में पहुंचे और दरवाजा खोल महिला को नीचे उतारा वही अब मृतक शकील का परिवार भी जान देने पर आमादा है. परिवार ने मुख्यमंत्री के 5 लाख रूपये मुआवजा देने पर सवाल उठाया और कहा कि रूपये देकर हमारा मुंह बंद करना चाहते हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी को इस घटनाक्रम की जानकरी नहीं है इसलिए उन्होंने कैमरे के सामने  बोलने से इंकार कर दिया.
 
वहीं जब हमने मृतक परिवार की पीड़िताओं से बात की तो उन्होंने बड़ा दावा किया, पीड़िताओं के मुताबिक सुबह 10 बजे तीनो पीड़िताओं ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर जान देने की कोशिश की. उसके बाद परिवार और पड़ोसियों के समझाने पर पीड़िता रुकी.
 
बता दें कि पीड़िताओं ने कैमरे के सामने बड़ा बयान दिया और कहा अगर 3 दिन में नहीं पकड़े गए मुजरिम तो बच्चों सहित सभी पीड़िता आत्महत्या कर लेगी और इसके जिम्मेदार सिर्फ पुलिस और सरकार होगी. 

Tags