Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुनील की वापसी पर कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा कहा कि आप सपने में भी नहीं सोच पायेंगे

सुनील की वापसी पर कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा कहा कि आप सपने में भी नहीं सोच पायेंगे

लोग भले ही कपिल शर्मा शो में सुनील के आने की उम्मीद छोड़ चुके हैं, मगर ऐसा लग रहा है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा शायद अब भी सुनील ग्रोवर का शो में आने का इंतजार कर रहे हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद कपिल ने अपने ट्वीट से इसके संकेत दिये हैं.

Sunil Grover, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Sunil Grover, Sugandha Mishra, Ali ashgar, Chandan prabhakar, Twitter, Entertainment News, Bollywwod News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2017 13:25:28 IST
नई दिल्ली :  लोग भले ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील के आने की उम्मीद छोड़ चुके हैं, मगर ऐसा लग रहा है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा शायद अब भी सुनील ग्रोवर का शो में आने का इंतजार कर रहे हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद कपिल ने अपने ट्वीट से इसके संकेत दिये हैं. 
 
जब एक ट्विटर यूजर ने कपिल से सुनील की वापसी पर सवाल किया तो कपिल शर्मा ने जो जवाब दिया उसे सुन सभी हैरान रह गये. जी हां, जब कपिल के एक फैन ने ट्विटर पर सुनील की वापसी के बारे में सवाल किया तो कपिल ने काफी विनम्रता से जवाब दिया कि – वो जब भी चाहें शो में आ सकते हैं. मैंने कई बार वापसी के लिए उन्हें कहा भी है. 
 
जब एक यूजर ने कपिल से पूछा कि आप सुनील पा जी को कब ला रहे हैं, तो कपिल ने कहा कि जब उनका दिल करे. मैं उनसे कई बार कह चुका हूं. हालांकि, फैन और कपिल के बीच बातचीत यहीं नहीं रुकी. इस बातचीत में और भी कई लोग शामिल हो गये और फिर यूं पूछने लगे लोग. 
 
उसके बाद फिर एक यूजर ने जो कहा उसके बाद कपिल का जवाब भी काफी शानदार रहा. 
 
बता दें कि पिछले दिनों कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में झगड़ा होने के बाद सुनील ने इस शो को अलविदा कह दिया था. खबरें तो यह भी हैं कि सुनील जल्द ही सोनी टीवी पर अपना नया शो शुरू कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. सुनील के साथ इस शो को चंदन, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी छोड़ दिया था.

Tags