Inkhabar

CU Degree trial allotment 2017: कालीकट विश्व विद्यालय में ट्रायल अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित

केरल के कालीकट विश्व विद्यालय में ट्रायल अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट cuonline.ac.in और Ugcap.Uoc.Ac पर देख सकते हैं.

Calicut University, www.cuonline.ac.in, Degree trial allotment 2017, University of Calicut, Cuonline, Calicut university trial allotment, Degree allotment, MG university trial allotment, India results, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2017 06:23:29 IST
कालीकट : केरल के कालीकट विश्व विद्यालय में ट्रायल अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट cuonline.ac.in और Ugcap.Uoc.Ac पर देख सकते हैं. 
 
विश्वविद्यालय ने केन्द्रीय प्रवेश प्रक्रिया (सीएपी) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 मई से 2 जून तक प्रस्तुत किए थे. पिछले साल सीयू डिग्री परीक्षण आबंटन के परिणाम 18 जून को जारी किए गए थे.
 
विश्वविद्यालय में 114 अलग-अलग स्नातक कोर्सों के लिए करीब 65,997 सीटों पर आवेदन मांगता है. कालीकट विश्वविद्यालय के तहत 279 कॉलेज आते हैं, जोकि सीएपी आबंटन के माध्यम से 33,266 सीट भरते हैं.
 
 
कैसे देखें अपना रिजल्ट-
1- यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट  cuonline.ac.in और Ugcap.Uoc.Ac पर पहुंचे.
2- ‘UG CAP 2017’ लिंक पर क्लिक करें.
3- ऑप्शन में अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें.
4- सब्मिट पर क्लिक करें.
5- प्रिंट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
 
बता दें कि सीयू, केरल राज्य में सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 1968 में हुई थी. यह तनिजीपलम, मलप्पुरम जिले में स्थित है.

Tags