Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Clash in Jammu: जम्मू में कश्मीरी यात्रियों पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप, स्थानीय छात्रों से हुई झड़प

Clash in Jammu: जम्मू में कश्मीरी यात्रियों पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप, स्थानीय छात्रों से हुई झड़प

Clash in Jammu: जम्मू में सोमवार को कश्मीरी छात्रों और स्थानीय छात्रों के बीच झड़प हो गई. कश्मीरी यात्रियों पर भारत विरोधी नारे और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का आरोप है. छात्रों ने कश्मीरी यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं जम्मू एसपी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Clash between jammu Students and kashmiri Passengers
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2019 18:45:42 IST

नई दिल्लीः जम्मू में सोमवार को कश्मीर के कुछ यात्रियों की स्थानीय छात्रों से झड़प हो गई. जम्मू के छात्रों का आरोप था कि कश्मीर के ये यात्री भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थित नारे लगा रहे थे. इसी बात का छात्रों ने विरोध किया तो झड़प की स्थिति बन गई. जम्मू स्थित विभिन्न कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्रों के समूह ने इस घटना का विरोध करते हुए क्लास बायकॉट किया और कश्मीरी यात्रियों पर कार्रवाई की मांग की. छात्रों ने ये भी बताया कि कश्मीरी यात्री भारत विरोधी नारे लगाते हुए देशद्रोह का केस चलाने की मांग कर रहे थे. यह घटना जम्मू स्थित गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज के आसपास घटी. मामला बढ़ने के बाद पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए. इस मामले में जम्मू के एसपी तेजिंदर सिंह का कहना है कि अगर किसी ने भारत विरोधी नारे लगाए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

मालूम हो कि सोमवार को कश्मीर के कुछ यात्री कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और कह रहे थे कि प्रशासन ने उनकी मुश्किल वक्त में मदद नहीं की. छात्रों के मुताबिक, कश्मीरी यात्री प्रदर्शन के दौरान भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद दोनों समूहों में झड़प हो गई. बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद मामला शांत हुआ.

इस घटना के विरोध में स्थानीय छात्रों ने कैनाल रोड, जेवल रोड, तावी ब्रिज और बिक्रम चौक इलाके में प्रदर्शन किया. उन्होंने कश्मीरी यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कश्मीर के कुछ नागरिक, जिसमें छात्र भी थे, जम्मू आते वक्त जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर फंस गए.
दरअसल भारी बर्फबारी की वजह से बीते 7 दिनों से यह हाइवे बंद है. मंगलवार को ये लोग गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर रहे थे और मांग कर रहे थे कि हाइवे पर फंसे यात्रियों को निकाला जाए.

PM Narendra Modi In Hariyana: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा का शिलान्यास कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, ब्याज सहित लौटा रहा हूं हरियाणा से मिले प्रेम को

Rahul Gandhi On Rafale: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर CAG की रिपोर्ट को बताया- ‘चौकीदार ऑडिटर जनरल रिपोर्ट’

Tags