Inkhabar

AP BIEAP Results 2017 : इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित @bieap.gov.in

हैदराबाद : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की इंटरमीडिएट की पहली और दूसरी साल का सप्लीमेंटरी और इम्प्रूवमेंट का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in और bieap.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.   BIEAP बोर्ड की इंटरमीडिएट की पहली […]

BIEAP, Manabadi, schools9, bieap results 2017, inter supply results, ap inter supply results 2017, intermediate supplementary results, manabadi inter supply results 2017, ap intermediate results 2017, ap supplementary results 2017, India results
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2017 08:23:03 IST
हैदराबाद : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की इंटरमीडिएट की पहली और दूसरी साल का सप्लीमेंटरी और इम्प्रूवमेंट का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in और bieap.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
BIEAP बोर्ड की इंटरमीडिएट की पहली और दूसरी साल के कि जो छात्र एक या एक से अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, या 35 प्रतिशत से कम स्कोर प्राप्त कर सके हैं, वे माध्यम से प्राप्त करने के लिए पूरक और सुधार परीक्षा दे सकते हैं.
 
16 अप्रैल को इंटरमीडिएट की प्रथम और द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित किया गया था. परीक्षा में जो छात्र फेल हुए थे उनके लिए परीक्षाएं 15 मई से 23 मई 2017 तक आयोजित की गई थीं.
 
 
कैसे देखें रिजल्ट-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in और bieap.gov.in पर जाएं.
2- BIEAP Results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना रोल नंबर और जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सब्मिट पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
 
 
बता दें कि इस साल करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बैठे थे.

Tags