Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ओवल में भी भारत-श्रीलंका का मैच देखने पहुंचा भगोड़ा माल्या, भारत वापसी के सवाल पर दिया ये जवाब

ओवल में भी भारत-श्रीलंका का मैच देखने पहुंचा भगोड़ा माल्या, भारत वापसी के सवाल पर दिया ये जवाब

भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद भारतीय बैकों से हजारों करोड़ का कर्ज लेकर फरार हुए उद्योगपति विजय माल्या को ओवल में भी भारत-श्रीलंका का मैच देखते देखा गया. ओवल में भगोड़े माल्या को देखे जाने पर दर्शकों ने हुटिंग की.

vijay mallya, Kingfisher, Bank Loan Defaulter, India vs Sri Lanka, IND vs SL, india vs sri lanka 2017, india srilanka match, Oval London, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2017 04:42:40 IST
ओवल : भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद भारतीय बैकों से हजारों करोड़ का कर्ज लेकर फरार हुए उद्योगपति विजय माल्या को ओवल में भी भारत-श्रीलंका का मैच देखते देखा गया. ओवल में भगोड़े माल्या को देखे जाने पर दर्शकों ने हुटिंग की.
 
माल्या मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर निकल गया. इस दौरान वो इंडिया न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गया. माल्या भारत वापस आने के सवाल को टाल गया. माल्या ने कहा, ‘आप लोग मेरा इंटरव्यू लेना क्यों चाहते हैं, पहले मैच देखिए जाकर. अभी तक मैच खत्म नहीं हुआ है.’
 
इससे पहले माल्या को चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को देखते हुए भी देखा गया था. माल्या को बर्मिंघम में मैच देखते हुए पाया गया था. इस मामले पर माल्या ने खुद ट्वीट करते हुए कहा था कि एजबेस्टन में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच मेरी उपस्थिति को भारतीय मीडिया सनसनीखेज तरीके से दिखा रहा है, लेकिन मैं भारत के हर मैच में भारतीय टीम को चीयर करने का इरादा रखता हूं. 
बता दें कि गुरुवार को भारत श्रीलंका के बीच ओवल में मैच हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराकर करारा झटका दे दिया है. अब भारत को साउथ अफ्रीका से और श्रीलंका को पाकिस्तान से अगला मैच खेलना है. ये दोनों मैच क्वॉर्टर फाइनल से कम नहीं है जिसमें जो जीतेगा, उसीका सेमीफाइनल का टिकट कटेगा.

Tags