Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश भर में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी, डेंगू से अब तक 11 की मौत

देश भर में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी, डेंगू से अब तक 11 की मौत

एक बार फिर से राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर शुरू हो गया है. जनवरी से मई तक के आंकडों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में अब तक मरीज़ों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो चिंता का विषय है.

Dengue, Chikungunya, Patients, Death, Delhi, Tamilnadu, Country, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2017 11:05:53 IST
नई दिल्ली :  एक बार फिर से राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर शुरू हो गया है. जनवरी से मई तक के आंकडों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में अब तक मरीज़ों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो चिंता का विषय है.
 
हैरान करने वाली बात ये है कि इस साल अब तक देश भर में सिर्फ डेंगू के 11402 मरीज़ों की पुष्टि हुई है और 11 की मौत भी हो चुकी है. केरल में सबसे ज्यादा मरीज़ 4735, तमिलनाडु में 3259, कर्नाटक में 759, अरुणाचल प्रदेश में 512 और गुजरात में 491 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है.
 
हालांकि, इस साल राजधानी दिल्ली में पिछले साल की तुलना में करीब तिगुना यानी 61 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सिर्फ दिल्ली के 40 हैं जो अलार्मिंग सिचुएशन है. वहीं हरियाणा में डेंगू के डंक ने कई की जान ले ली. 
 
बता दें कि पूरे देश में पिछले साल अब तक डेंगू के 6174 मामले सामने आए थे और 9 की मौत हो गई थी.
 
वहीं, चिकनगुनिया की बात करे तो पूरे भारत में अब तक इसके 7711 सस्पेक्टेड मामले आए हैं, जिनमें कर्नाटक में 2106, महाराष्ट्र में 2059 और गुजरात में 1677 मरीज़ हैं.
 
हैरान करने वाली बात ये है कि दिल्ली में पिछले साल जनवरी से फरवरी तक चिकनगुनिया के एक भी मामले नहीं आए थे, जबकि इस साल 96 मरीज़ आ चुके हैं.

Tags