श्रीनगर : जम्मू एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली से जम्मू आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 821 के लैंडिंग के समय टायर फट गये. बताया जा रहा है कि इस विमान में करीब 134 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं.
खबरों की मानें, तो पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में सभी यात्री सेफ हैं. हालांकि, कुछ को चोट लगने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि ये घटना दोपहर की है.
सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से जम्मू जा रही थी, तभी लैंडिंग के वक्त उसका एक टायर फट गया. लेकिन पायलट ने जैसे ही इमरजेंसी ब्रेक लगाई उसके बाद दो और टायर फट गये.
बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.