Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ की बेटी सारा की ये फोटो उनकी आने वाली फिल्म के कई राज खोलती है

सैफ की बेटी सारा की ये फोटो उनकी आने वाली फिल्म के कई राज खोलती है

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही करेंगी अब यह बात कन्फर्म हो गई है. अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा तो हम आपको सबूत दे देते हैं.

Sara Ali Khan, Abhishek Kapoor, Saif Ali Khan, Bollywood News, Sushant Singh Rajput
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2017 11:56:21 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही करेंगी अब यह बात कन्फर्म हो गई है. अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा तो हम आपको सबूत दे देते हैं.
 
Inkhabar
 
सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीबुड डेब्यू करने वाली है. इस फिल्म के लिए सारा ने तैयारी शुरू कर दी है. कुछ ही दिनों पहले सारा अपनी मां के साथ सुशांत और अभिषेक से मिलने पहुंची थीं.

अब सारा की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वो अभिषेक के साथ नजर आ रही हैं और पीछे केदारनाथ मंदिर दिखाई दे रहा है. जी हां सारा अभिषेक के साथ केदारनाथ गई हैं. बताया जा रहा है फिल्म की शुरुआत के लिए सारा अभिषेक के साथ उत्तराखंड पहुंची हैं.

 
एक अंग्रजी पॉर्टल के मुताबिक अभिषेक कपूर, सारा और फिल्‍म की टीम 22 किलोमीटर चल कर शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर की सुबह की आरती में पहुंचे. ‘केदारनाथ’ एक लव-स्‍टोरी होगी और उम्‍मीद की जा रही है कि यह फिल्‍म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी.
 
इस फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक कस्बे की होगी और सारा इसमें एक पहाड़ी लड़की का रोल करेंगी. फिल्म पूरी तरह इंडिया में ही शूट होगी और इसका ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में केदारनाथ के आस-पास शूट किया जाएगा. इस साल के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है. एकता कपूर का प्रॉडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रड्यूज करेगा.
 
बता दें कि पहले खबर आई कि सारा करण जौहर के प्रॉडक्शन की फिल्म से डेब्यू करेंगी, जिसका निर्देशन नई वाली ‘अग्निपथ’ के डायरेक्टर करण मल्होत्रा करेंगे और इसमें वह ऋितिक रोशन के ऑपोजिट लीड हिरोइन होंगी. मगर बाद में खबर आई कि सारा ने इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है.
 
उसके बाद खबर आई कि सलमान खान के प्रॉडक्शन हाउस की फिल्म से सारा डेब्यू कर सकती हैं, जिसमें सलमान के बहनोई आयुष शर्मा लीड हीरो होंगे, मगर अब जो खबर आई है, उसके कन्फर्म होने का दावा सूत्रों द्वारा किया जा रहा है.

Tags