Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • National Emergency in America: अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषित किया राष्ट्रीय आपातकाल

National Emergency in America: अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषित किया राष्ट्रीय आपातकाल

National Emergency in America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसले पर अड़े हैं कि उन्हें अमेरिका के देश के दक्षिण बॉर्डर पर एक दीवार बनानी है जिससे वो मेक्सिको से आ रहे लोगों को रोक सकें. डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि वहां से लोगों का आना रोकने से देश में ड्रग्स और माफिया को भी रोका जा सकता है.

Donald Trump US National Emergency
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2019 22:55:51 IST

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दावे को दोहराते हुए शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस से फंड्स के बिना यूएस-मैक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने के लिए देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करते हैं. ट्रम्प ने कहा कि ‘मैं एक राष्ट्रीय आपातकाल पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं.’ ट्रंप ने अपने दावे को दोहराते हुए कहा मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर ड्रग्स, गिरोह, मानव तस्करों और प्रवासियों को आने से रोकने के लिए एक दीवार की आवश्यकता है.

ट्रंप ने कहा ‘हर कोई जानता है कि दीवारें काम आती हैं.’ बता दें कि ट्रंप के इस दावे से उन्हें दीवार परियोजना के लिए चुनाव लड़ने वाले और एन्य संघीय फंड्स को फिर से जमा करना होगा. कांग्रेस ने ट्रम्प को सीमा बाधाओं के लिए लगभग 1.4 बिलियन डॉलर दिए हैं. ट्रंप ने कहा है कि वो 5.7 बिलियन डॉलर से नीचे दीवार नहीं बना पाएंगे. राष्ट्रपति की इस घोषणा से उन्हें कांग्रेस के बिना भी अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार को खड़ा करने के लिए अधिक धन खर्च करने की अनुमति मिल गई है.

कांग्रेस को दरकिनार करने के लिए और दीवार बनाने के लिए फंड्स इकट्ठा करने के लिए ट्रंप हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप को दीवार बनाने के लिए कुल 8 बिलियन डॉलर इकट्ठा करने हैं. इसके लिए ट्रंप ने धन के अन्य स्रोतों को टैप करने के लिए अपने कार्यकारी प्राधिकरण का उपयोग करने की योजना बनाई है. व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रम्प ने ट्रेजरी और रक्षा विभागों में खातों को टैप करने की योजना बनाई है लेकिन आपदा राहत के पैसे को नहीं छेड़ा है. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी, कांग्रेस में ट्रम्प की डेमोक्रेटिक नेमसिस ने पहले चेतावनी दी थी कि इस तरह के आपातकाल की घोषणा करना राष्ट्रपति पद की शक्ति का घोर दुरुपयोग होगा.

Donald Trump on US shutdown: US-मैक्सिको वॉल फंडिंग विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी सालों तक सरकारी शटडाउन की धमकी

US Government To Shut Down: डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट सांसदों के बीच नहीं बनी बात, अमेरिका में शटडाउन तय

Tags