Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Supermoon on 19 February 2019: इस पूर्णिमा धरती के सबसे करीब होगा चंद्रमा, दिखेगा सबसे बड़ा और ज्यादा चमकदार

Supermoon on 19 February 2019: इस पूर्णिमा धरती के सबसे करीब होगा चंद्रमा, दिखेगा सबसे बड़ा और ज्यादा चमकदार

Supermoon on 19 February 2019: पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होगा. इस कारण मंगलवार को चांद ज्यादा बड़ा और चमकदार दिखाई देगा. इसे सुपरमून, स्नो मून या फुल मून भी कहते हैं.

Supermoon on 19 February 2019
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2019 23:17:36 IST

नई दिल्ली. इस महीने की माघ पूर्णिमा को चांद ज्यादा चमकदार और बड़ा दिखाई देगा. चंद्रमा 19 फरवरी को पूर्णिमा के दिन पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब रहेगा.

जब चांद धरती के सबसे करीब होता है तब पूर्णिमा होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 फरवरी को चांद पृथ्वी से महज 3 लाख 55 हजार किलोमीटर दूर होगा, जो कि औसत दूरी से करीब 27 हजार किलोमीटर कम है. इस घटना को आम बोलचाल की भाषा में सुपरमून भी कहते हैं.

नासा के अनुसार सुपरमून के वक्त चंद्रमा 14 प्रतिशत तक ज्यादा बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार दिखाई देता है. मंगलवार को इस खगोलिय घटना को आप आंखों से देख सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिमा से पहले रविवार और सोमवार की रातें भी ज्यादा चमकदार होंगी.
Moto G7 Power Launch: दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 7 पावर, जानें कीमत और फीचर्स
WhatsApp Group Feature: जल्द ही व्हाट्सएप के अनचाहे ग्रुप से मिलेगी मुक्ति, आप चाहेंगे तभी कोई ग्रुप चैट में जोड़ पाएगा

Tags