Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • J&K: शोपिया में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 1 जवान सहित 4 जख्मी

J&K: शोपिया में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 1 जवान सहित 4 जख्मी

जम्मू-कश्मीर के शोपिया में पुलिस थाने पर आतंकी हमला हो गया है. इस हमले में एक जवान सहित 4 लोग जख्मी हो गए हैं.

Shopia, terror Attack, Police Station, CRPF,  grenade attack, CRPF Camp, Jammu And kashmir, Indian Army, Srinaga, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2017 18:32:21 IST
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपिया में पुलिस थाने पर आतंकी हमला हो गया है. इस हमले में एक जवान सहित 4 लोग जख्मी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने शोपिया पुलिस थाने पर फायरिगं कर दी. हालांकि अभी तक आतंकियों का कोई अता पता नहीं है.
आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर खोजबीन की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने कई पुलिस थानों को टारगेट कर चुके हैं, जिसमें शोपिया थाना भी शामिल है.  इससे पहले रविवार को ही आतंकियों ने श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप पर फायरिंग की थी जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवाना घायल हो गए हैं. 
 

Tags